राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) में ट्रेनी पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

डेयरी टुडे डेस्क
आनंद(गुजरात), 30 अगस्त 2017,

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। यह इच्छुक उम्मीदवार के लिए एनडीडीबी मे नौकरी पाने का सुनेहरा मौका है। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। उम्मीदवार 03 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। एनडीडीबी भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य जानकारी को नीचे प्रारूप दिया गया हैं।

भर्ती का विवरण –

पद का नाम – ट्रेनी(एनिमल न्यूट्रिशन)

योग्यता -M Sc (Biochemistry/ Biotechnology) from a reputed institute with minimum 1 year of relevant experience in the area of expertise.

स्थान – आनंद (गुजरात)

आवेदन की अंतिम तिथि – 03 सितंबर 2017

आयु सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष (1 अगस्त 2017 को) तक ही होनी चाहिए।

वेतनमान – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के नियम के अनुसार उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर 2017 तक आधिकारिक वेबसाइट – http://www.nddb.org के माध्यम से कर सकते हैं।

नोट- यदि आप भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट के लिंक http://careers.nddb.coop/SitePages/JobSeekerJobDetail.aspx?hash=LLdO2SPbTZrnD%2FWgMb6EoReQogKslGsaXVoHwUigdcc%3D  पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

3555total visits.

3 thoughts on “राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) में ट्रेनी पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन”

  1. हेलो डेरी 20 बीघा एकड़ जमीन है और मुझे डेरी बहुत पसंद है मैं डेयरी में काम करना चाहता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें