डेयरी टुडे नेटवर्क,
आणंद, 26 नवंबर 2020,
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप रथ ने दुग्ध उत्पादन के पेशे जुड़े लोगों के लिए डेरी सर्वेयर मोबाइल एप लॉन्च किया। इस अवसर पर श्री रथ ने कहा कि जिनके पास डाटा हैं, भविष्य भी उन्हीं के हाथों में है। एनडीडीबी के डाटा डिजिटाइजेशन अभियान से इस एप्लिकेशन के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो वास्तविक समय में स्थानिक आंकड़ों (संयोजन एवं फोटोग्राफ) को संकलित कर उसे डिजिटल मानचित्र पर प्रदर्शित करता है।
On the occasion, Chairman, NDDB also launched Dairy Surveyor app – a GIS-enabled android application developed by NDDB. The app collects field data, provides data analysis and visualisation. pic.twitter.com/Oew0h4zUpA
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) November 26, 2020
इस ऐप की विशेषताओं में शामिल हैं – जियो टैगिंग तथा टाइम स्टैम्प के साथ क्षेत्रीय आंकड़ा संकलन, क्षेत्र स्तरीय परियोजनाओं का वास्तविक समय में ट्रैक करना, फोटो/सिग्नेचर/ऑडियो/वीडियो को कैप्चर एवं अपलोड करने की सुविधा, मानचित्र पर क्षेत्रीय आंकड़ों को प्रदर्शित कर उसे एक्सेल में परिवर्तित करना तथा स्थानिक संयोजकों के साथ आंकड़ों का विश्लेषण करना।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
One thought on “एनडीडीबी ने ‘Dairy Surveyor’ मोबाइल एप लॉन्च किया, जानिए क्या हैं खूबियां”