NDDB वेबिनार : कोरोना संकट के दौरान पशुपालकों व डेयरी व्यवसायियों की समस्या का समाधान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 6 मई 2020,

COVID 19 महामारी के दौरान डेयरी व्यवसाय और पशुपालन करने वालों की आजीविका पर बहुत विपरीत असर पड़ा है। ऐसे में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने वेबिनार के माध्यम से देशभर के डेयरी व्यवसाय और पशुपालन से जुड़े लोगों को अपने सावल पूछने और विशेषज्ञो से उनका समाधान पाने का अवसर प्रदान किया। इस वेबिनार को देशभर में हजारों डेयरी किसानों, पशुपालकों, मिल्क कलेक्शन सेंटर के संचालकों आदि ने देखा और सुना। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपने सवाल भी पूछे और एनडीडीबी के विशेषज्ञों, डॉक्टरों ने उनके सवालों के जवाब भी दिए। वेबिनार के दौरान पशुओं की देखभाल, कोई बीमारी होने पर उनका इलाज आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।

लोगों ने भी कोरोना काल में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की इस पहल का स्वागत किया। लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी के दौरान जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में वेबिनार से जरूरी जानकारी मिलने में सहायता हुई है।

एनडीडीबी के मुताबिक आगे भी इसी तरह के वेबिनार की श्रंखला चलाई जाएगी और डेयरी, पशुपालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस वेबिनार को आप नीचे लिंक पर सुन सकते हैं। इस वीडियो को एनडीडीबी के सौजन्य से अपलोड किया गया है।

849total visits.

3 thoughts on “NDDB वेबिनार : कोरोना संकट के दौरान पशुपालकों व डेयरी व्यवसायियों की समस्या का समाधान”

  1. Excellent efforts to give knowledge to professional,animal breeders & milk producers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें