डेयरी टुडे डेस्क,
मुंबई,(भाषा)13 सितंबर 2017,
महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड यानी एनडीडीबी की सहायक कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल (एमडीएफवीपीएल) ने प्रदेश में दूध और दूध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए एक समझाौते पर हस्ताक्षर किया है। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सहमति पत्र के तहत महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड विदर्भ और मराठवाड़ा में एक डेयरी विकास पहल को लागू करेंगे जिसके तहत इस क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को नागपुर और मुंबई के बाजारों तक पहुंच प्रदान की जायेगी।
इसमें कहा गया है कि गोव भिवंडी में नयी डेयरी की स्थापना के लिए नागपुर डेयरी को लीज पर हस्तांतरित करने और भूमि हस्तांतरित करने के अलावा महाराष्ट्र सरकार मवेशियों की ब्रीडिंग के जरिये उत्पादकता तथा पोषण और स्वास्थ्य में सुधार करने के समन्वित दृष्टि के तहत धन सहित तमाम सहायता प्रदान करेगी।
एनडीडीबी के चेयरमैन दिलीप रथ ने कहा कि एमडीएफवीपीएल ने पहले ही अमरावती, वर्धा, नागपुर, चन्द्रपुर, नांदेड, ओस्मानाबाद, बुल्डाना और यावतमल में दुग्ध खरीद अभियान को शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादकों को सीधा उनके बैंक खाते में भुगतान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त 2017 तक (नवंबर 2016 से) दूध उत्पादकों को 37.1 करोड़ रुपये की कुल राशि का भुगतान किया गया है।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Bhut shi sir i proud to be indian