डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 1 सितंबर 2021,
भारत में नीदरलैंड के राजदूत मार्टेन वैन डेन बर्ग ने यूपी में डेयरी सेक्टर में सहयोग की पेशकश की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी निवास पर भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को डेयरी उद्योग में आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी दिया है। उन्होंने वर्ष 2019 की अपनी प्रदेश यात्रा का जिक्र करते हुए राज्य के तेजी से विकास के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। इस दौरान नीदरलैंड और भारत खासतौर पर उत्तर प्रदेश के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर नीदरलैंड्स के मा. राजदूत श्री @BergMarten जी से शिष्टाचार भेंट हुई।
भेंट के दौरान नीदरलैंड्स और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के संबंध में सार्थक विचार-विमर्श हुआ। pic.twitter.com/wX8OYZxfsm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 31, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी और नीदरलैंड कई क्षेत्रों में मिलकर कार्य कर रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही ठोस अपशिष्ट और जल प्रबंधन के क्षेत्रों में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ पुष्प उत्पादन व डेयरी उद्योग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किसानों की आय को दोगुना करने में मददगार सिद्ध होगा।
Thank you so much Honourable CM Shri Yogi Adityanath for a very productive meeting. Looking forward to strengthen our collaboration. बहुत धन्यावात @myogiadityanath @NLinIndia https://t.co/82VcWOOE5c
— Marten van den Berg (@BergMarten) September 1, 2021
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राजदूत को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के बारे में बताया और उन्हें वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी के उत्पाद भेंट किए।
1113total visits.