दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में बिहार की किसान चाची की धूम

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 24 नवंबर 2017,

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में देशभर से तमाम लोगों के स्टाल लगे हैं लेकिन मेले में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया की रहने वाली किसान चाची राजकुमारी देवी के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। मेले में आए सभी लोग उनके हाथों से बने अचार और मुरब्बे के दीवाने हुए जा रहे हैं। ट्रेड फेयर में जिन्हें भी राजकुमारी देवी के बारे में पता चल रहा है, उनके स्टॉल का एक चक्कर जरूर लगा रहा है।

‘किसान चाची’ के हाथ के बने अचार की मांग

दरअसल, अचार और मुरब्बे का स्टॉल लगाने वाली राजकुमारी देवी कोई और नहीं, बल्क‍ि बिहार की ‘किसान चाची’ हैं, जो गांव-गांव साइकिल से घूमकर महिलाओं को उत्थान और श‍िक्ष‍ा के लिए प्रोत्साहित करती हैं। किसान चाची राजकुमारी देवी पहले अपने खेत की उपज सीधे बाजार में बेचती थीं। लेकिन अब वो ऐसा नहीं करतीं. अपने खेत में पैदा होने वाले ओल को वो सीधे बाजार में बेचने की बजाय अब उसका अचार और आटा बनाकर बेचती हैं। अचार के बिजनेस से राजकुमारी को अच्छी आय होने लगी और आज वो न केवल बिहार के लोकप्रिय हैं, बल्कि देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र हैं।

मुश्किल भरे सफर के बाद मिली मंजिल


प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर में किसान चाची अपने पति और बेटे के साथ हाथों से बने अचार मुरब्बे और अन्य खाद्य चीजों का स्टाल लगा कर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हमसे खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरा यहां तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल भरा था। घर से लेकर समाज में भी कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी। लेकिन आज अच्छा लगता है, जब सब मुझे किसान चाची कह कर बुलाते हैं।

‘किसान चाची’ पति को देती हैं सफलता का श्रेय

अपनी सफलता का श्रेय वो अपने पति को देती हैं और मानती हैं कि गांव और शहर में महिलाओं को आगे बढ़ने में पुरुषों का योगदान सबसे बड़ा है। तकलीफ और दुख सबकी ज‍िन्दगी में होते हैं, पर कभी भी अपने बुरे वक्त में हार नहीं मानना चाहिए और हर हालात का डट कर सामना करना चाहिए।

ट्रेड फेयर में अच्छी आमदनी की उम्मीद

ट्रेड फेयर में आई किसान चाची को यहां अच्छी आमदनी की उम्मीद है। हालांकि वो ये मानती हैं कि उनका मुकाबला फैक्ट्री में बनाए गए सस्ते अचार और दूसरी चीजों से है। हम सब कुछ हाथ से बनते हैं। इसलिए मेरी सारी चीजें थोड़ी महंगी हैं, लेकिन एक बार मेरा बनाया अचार जिसने भी चख लिया वो बिना तारीफ किए नहीं रह सकता।

सीएम से लेकर पीएम तक कर चुके हैं सम्मानित


किसान चाची को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं और आज भी उनकी आंखें अमिताभ बच्चन से एक टीवी शो पर हुई मुलाकात को याद कर के चमक उठती हैं। छोटे से गांव से इस मुकाम तक पहुंची किसान चाची एक मिसाल हैं। उन्होंने ये साबित कर दिया कि कोई भी कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल कर सकता है।

Editor

View Comments

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago