डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली/सहारनपुर/बुलंदशहर, 22 नवंबर 2017,
उत्तर भारत के नामी देसी घी के ब्रांड मधुसूदन के प्लांटों, दफ्तरों और मालिकों के आवासों पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने मधुसूदन ग्रुप के चार राज्यों के आठ शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान दस किलों से ज्यादा सोना, कई बेनामी संपत्तियां, करोड़ों रुपये की टैक्स में हेराफेरी के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग की आठ से ज्यादा टीमों ने मंगलवार सुबह आठ बजे एक साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा, सहारनपुर और बुलंदशहर के अलावा दिल्ली में ग्रेटर कैलाश और उत्तराखंड, ओडीशा में छापे की कार्रवाई शुरू की। इनकम टैक्स की टीम ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में दो स्थानों पर जांच की जबकि सहारनपुर के नानौता स्थित प्लांट, मधुसूदन डेयरी के संचालकों सेवाराम मूलचंद के दिल्ली रोड स्थित आवास एवं शहर के दाल मंडी पुल के निकट स्थित कार्यालय पर छापा मारा। वहीं बुलंदशहर में मधुसूदन के दूध, दही और घी के प्लांट पर छापेमारी की गई और ओडिशा के झारसुगडा और उत्तराखंड में भी एक ठिकाने पर छापेमारी की गई।
मधुसूदन ग्रुप पर छापेमारी की खबर फैलते हैं कंपनी के प्लांटो और दफ्तरों में हड़कंप मच गया। टीम ने प्लांट, आवास एवं कार्यालय को खंगाल डाला और महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में ले लिए। आयकर विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान प्लांट, आवास और कार्यालय के मुख्य द्वारों को बंद करा दिया और किसी के बाहर जाने और बाहर से आने पर पाबंदी लगा दी। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। टीम ने पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से की।
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रही। दिल्ली से आई टीमों ने छापेमारी की और सहारनपुर में तो स्थानीय स्तर पर आयकर के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। यहां तक कि दिल्ली से आई आयकर की टीम आरएएफ के जवानों को अपने साथ लाई थी। छापेमारी में दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद और मेरठ के अफसर भी शामिल थे। आयकर अधिकारियों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान कंपनी के कर्मचारियों के खातों में करोड़ों रुपये जमा कराने के सुबूत मिले हैं। इसके अलावा आयकर की टीम ने दिल्ली और सहारनपुर में बैक लॉकरों को सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान दस किलों से ज्यादा सोना, कई बेनामी संपत्तियां, करोड़ों रुपये की टैक्स में हेराफेरी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। बुलंदशहर में मधुसूदन ग्रुप के सीनियर मैनेजर
मधुसूदन उत्तर भारत का नामी डेयरी ब्रांड है। मधुसूदन डेयरी की तरफ से देशभर में तमाम तरह के डेयरी प्रोडक्ट बेचे जाते हैं, इनमें मधुसूधन घी काफी मशहूर है, जबकि दूध, दही, क्रीम, पनीर, मक्खर, छाछ की बिक्री भी का जाती है।
मधुसूदन ग्रुप संयुक्त रूप से एससी अग्रवाल, एमसी अग्रवाल, और पीसी अग्रवाल तीनों भाइयों का है। ये तीनों कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। मधुसूदन ग्रुप का कॉरपोरेट दफ्तर नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सटे ए ब्लॉक सेक्टर-136 में स्थित है। आपको बता दें कि जनवरी 2017 में ही मधुसूदन ग्रुप का नोएडा कॉरपोरेट दफ्तर का शुरू हुआ है।
10480total visits.
Madhusuda distributor banne ke liye kaise karen aavedan
9528134625
7524976771
हेल्लो सर
मेरी आंशिक डेयरी हे। दिल्ली बलबीर नगर shahadara’
यहा हमे आपके
कुछ स्टाफ के लोगो ने हमें बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है
ग्रामीण डेरी खोलने के लिए कैसे करना होगा