सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य होगा हरियाणा, सीएम खट्टर का एलान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 16 नवंबर 2017,

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के हक़ में बहुत बड़ा ऐलान किया है। सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है कि हरियाणा में अब धान, गेहूं, बाजरा और कपास के तर्ज पर सब्जियों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होगा। विभिन्न सब्जियों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समय-समय पर सरकार की ओर से तय किये जाएंगे और उसी मूल्य पर किसान से खरीदा जाएगा, ताकि किसान को बाजार भाव के अनुपात में ही सब्जियों का मूल्य मिल सके। उन्होंने यह ऐलान अंतर्राष्ट्रीय प्रेस डे के मौके पर देश के प्रतिष्ठित मिडिया समूह इंडिया टुडे की ओर से आयोजित ‘स्टेट ऑफ द स्टेट्स कॉन्क्लेव’में किया।

विभिन्न प्रदेशों की विकास योजनाओं पर चर्चा और मंथन के बीच मनोहर लाल ने एलान किया कि हरियाणा में तालाब अथोरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके तहत 14,000 ऐसे प्राकृतिक टैंक बनाए जाएंगे, जो जल संरक्षण के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे। इस योजना में जल पुरुष के नाम से विख्यात और मैग्सेसे अवार्ड विजेता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह की भी मदद ली जा रही है।

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने विकास के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद 3 सालों में से दो साल तो हमें पुरानी सरकारों के दिए हुए गड्ढे भरने में ही लग गए। अगले 2 सालों में हरियाणा विकास की नई ऊँचाइयों पर होगा। आज से पहले हरियाणा के बारे में प्रचलित रहा है कि हरियाणा का कल्चर सिर्फ एग्रीकल्चर है, लेकिन हरियाणा बदल चुका है और एक नये हरियाणा का सृजन हो रहा है।

सिंचाई के लिए पानी का समान वितरण हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने 300 ऐंसे टेल तक पानी पहुँचाने का काम किया है, जो अब से पहले असंभव माना जाता था। बेहतर सिंचाई के लिए हम ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विकास की एक नई परिभाषा को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 90 हलकों में फंड्स का समान बंटवारा किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रदेश का समान विकास हो सके।

1328total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें