नीतीश कुमार धोखेबाज हैं-लालू प्रसाद

पटना, 27 जुलाई 2017,

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का कहना है कि कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैक्स फिक्स था. उन्होंने कहा कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो एक बहाना था. लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आंख मूंदकर नीतीश पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने कहा, ‘हमसे लड़ाई थी तो बच्चों को क्यों ले आए. वे धोखेबाज हैं, कितनों को उन्होंने धोखा दिया. वोटर्स को धोखा दिया, जिस पार्टी के खिलाफ बिहार में जनादेश था, उसी पार्टी के साथ हो गए नीतीश. वे किसी के नहीं हो सकते.’

अगले सीएम तेजस्वी होंगे

लालु ने कहा कि बुधवार की घटना के बाद तेजस्वी नेता बनकर उभरे हैं. तेजस्वी एक परिपक्व नेता बन रहे हैं और इन सब घटनाओं से उन्हें सबक और अनुभव मिल रहा है. अगर विपक्ष में बैठे तो तेजस्वी विपक्ष के नेता होंगे. साल 2020 में आरजेडी सरकार बनाएगी और तेजस्वी सीएम होंगे. नीतीश तेजस्वी से डरे हुए हैं, इसलिए वह बीजेपी के साथ चले गए. तेजस्वी के खि‍लाफ लगाए गए सारे आरोप राजनीतिक साजिश के तहत हैं जो नीतीश और बीजेपी ने मिलकर किए हैं.’

आरजेडी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए

लालू प्रसाद ने कहा कि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल को उसे सरकार बनाने के लिए पहले बुलाना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि केसरीनाथ त्रिपाठी को नियम-संविधान के मुताबिक कमा करना चाहिए।

506total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें