पटना, 7 अगस्त 2017,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार में आने के बाद आज सार्वजनिक कार्यक्रम में गौरक्षा पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि गाय दूध दे या ना दे हम तो उसे बचाएंगे और गाय के गोबर और गोमूत्र का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
नीतीश ने रक्षा बंधन के मौके पर पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पेड़ को राखी बांधी और पेड़ भी लगाए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम बिहार में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हरसंभव काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज रक्षा बंधन का दिन है. रक्षा बंधन के अवसर पर साल 2011 से वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. हम पेड़ को राखी बांधते हैं और उसके रक्षा का संकल्प लेते हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि हमारे यहां हरियाली की कमी थी. झारखण्ड के बंटवारे के बाद बिहार का हरित आवरण नौ फीसदी से भी कम था. नीतीश ने कहा कि इस विषय पर काफी विचार-विमर्श किया गया कि हम बिहार का हरित क्षेत्र को कितना कर सकते हैं. सभी चीजों के मंथन के बाद यह नतीजा निकला कि इसे हम अधिकतम 17 फीसदी तक ले जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुये यह तय किया गया कि साल 2017 तक हम बिहार के हरित क्षेत्र को 15 फीसदी तक ले जाएंगे. इसके लिए हरियाली मिशन का शुभारंभ साल 2011 से किया गया. 24 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. आज हमने इस निर्धारित लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया है. इसी तरह आगे हरित क्षेत्र को 17 फीसदी का लक्ष्य भी प्राप्त करेंगे.
नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज वक्त बदल गया है..लोग नीड (जरूरत) छोड़ ग्रीड (लालच) के चक्कर में पड़ गए हैं.
339total visits.