डेयरी टुडे नेटवर्क,
नूंह(हरियाणा), 29 दिसंबर 2017
ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि “ये म्हारा हरियाणा, जित् दूध दही का खाणा”। ये कहावत प्रदेश में भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन मेवात के नूंह जिले का छपेड़ा गांव आज भी इसका मिसाल बना हुआ है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आज भी इस गांव में दूध-घी की नदियां बहती हैं।
हरियाणा के छपेड़ा गांव के बारे में ये बात मशहूर है कि यहां ‘दूध’ पानी की तरह मिलता है। क्योंकि इस गांव के हर आंगन में गाय-भैंस मिल जाएंगी। और ऐसा इसलिए है कि यहां दूध बेचना अपशकुन माना जाता है। यानि इस गांव में आपको कोई भी व्यक्ति दूधिए का बिज़नेस करता नजर नहीं आएगा।
परिवार के तमाम सदस्य, बेटा-बेटी या फिर बहू सब एक समान दूध-घी का सेवन करते हैं। बड़ी बात ये है कि हरियाणा के छपेड़ा गांव में गरीबों और जरुरत मंदों को भी ज़रुरत के हिसाब से फ्री में घी-दूध मिल जाता है। इस गांव के लम्बे-चौड़े कद-काठी के नौजवान हर भर्ती में अपनी ताकत का लोहा मनवाकर भर्ती हो जाते हैं और सेना व फोर्सेज में जाकर गांव का नाम रोशन करते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लोगों पर नंद बाबा की ऐसी कृपा है कि हर घर में खुशहाली है। ट्रैक्टर, दूध, घी, दुधारू पशु से लेकर गांव की आर्थिक स्थिति ही मज़बूत नहीं है बल्कि गांव में विकास की भी बयार बहती है। एक अनुमान के अनुसार छपेड़ा गांव की आबादी करीब 5000 है। गांव के सभी लोग पशुओं को औलाद की तरह प्यार करते हैं। इस गांव में हाल-फिलहाल ही नहीं बल्कि सैकड़ों सालों से दूध की एक बूंद नहीं बिकी। छपेड़ा गांव के निवासी एक बुजूर्ग बताते हैं कि गांव के इतिहास में अगर किसी ने महंगाई और गरीबी से तंग आकर दूध बेचने की हिमाकत की, तो या तो पशु या फिर मालिक पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है।
मज़ेदार बात ये भी है कि छपेड़ा गांव के लोगों ने आज तक दूधिया से या फिर किसी भी दूध बेचने वाली कंपनी का दूध उत्पाद कभी नहीं खरीदा है। छपेड़ा गांव के समीप चल रहे ईंट-भट्टों पर दूसरे राज्यों से आकर मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को छाछ के साथ-साथ, दूसरी जरुरत पर दूध भी मुफ्त और भरपूर मात्रा में मिल जाता है। यही नहीं गांव का कोई भी शख्स खुलेआम शराब का भी सेवन नहीं कर सकता है, अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ गांव की बिरादरी में उचित कार्यवाही की जाती है।
खास बात ये भी है कि आसपास के अधिकतर गांव मुस्लिम बाहुल्य हैं और छपेड़ा गांव जाट बाहुल्य हैं। ईद के मौके पर जब मुस्लिम आबादी के गांव में खीर बनाने के लिए दूध की किल्लत होती है तो सैकड़ों लोग छपेड़ा गांव से मुफ्त में दूध लाकर खीर बनाते हैं। जिसके कारण हिन्दू-मुस्लिम एकता की भी यह गांव मिसाल पेश कर रहा है। छपेड़ा गांव के करीब 200 युवा फौज-पुलिस की नौकरी कर रहे हैं। युवाओं में कसरत करने, दौड़ लगाने, कुश्ती करने का शौक है।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Excellent