डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 28 अक्टूबर 2017,
अजमेर में 23 अक्टूबर को भारी लाव लश्कर के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट और मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास किया था। डेयरी विभाग के अफसरों ने इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही तमाम नेताओं और मंत्रियों को बुलाया लेकिन अपने ही विभाग के मंत्री ओटाराम देवासी को नहीं बुलाया। बुलाना तो दूर डेयरी विभाग के अफसरों ने गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी को इसकी सूचना तक नहीं दी।
सूत्रों के मुताबिक डेयरी विभाग के अफसरों ने अपने विभाग के कैबिनेट मंत्री अजय सिंह किलक को भी इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी। किलक ने इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया है। इधर ओटाराम देवासी ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि अफसरों का यह व्यवहार प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसलिए उन्होंने इस मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि डेयरी विभाग के अफसरों और मंत्रियों के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। कॉरपोरेशन होने से यहां अफसर मंत्री से ज्यादा पावरफुल हैं इसलिए मंत्री की नाराजगी भी उनके लिए मायने नहीं रखती।
1688total visits.