डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 28 अक्टूबर 2017,
अजमेर में 23 अक्टूबर को भारी लाव लश्कर के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट और मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास किया था। डेयरी विभाग के अफसरों ने इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही तमाम नेताओं और मंत्रियों को बुलाया लेकिन अपने ही विभाग के मंत्री ओटाराम देवासी को नहीं बुलाया। बुलाना तो दूर डेयरी विभाग के अफसरों ने गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी को इसकी सूचना तक नहीं दी।
सूत्रों के मुताबिक डेयरी विभाग के अफसरों ने अपने विभाग के कैबिनेट मंत्री अजय सिंह किलक को भी इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी। किलक ने इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया है। इधर ओटाराम देवासी ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि अफसरों का यह व्यवहार प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसलिए उन्होंने इस मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि डेयरी विभाग के अफसरों और मंत्रियों के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। कॉरपोरेशन होने से यहां अफसर मंत्री से ज्यादा पावरफुल हैं इसलिए मंत्री की नाराजगी भी उनके लिए मायने नहीं रखती।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…