डेयरी टुडे डेस्क
इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर 2017,
पाकिस्तान में एक डेयरी में एक भैंस ने कटड़े को जन्म दिया जिसके दो मुंह थे। लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं। इस कटड़े का एक शरीर है जिसमें दो सिर, दो नाक, चार कान और चार आंखें है।
यह भ्रूण जुड़वां के रूप में विकसित हुआ था लेकिन बाद में इसका विकास नहीं हुआ जिससे ये जुड़वां एक शरीर में जुड़े रहे। इस कटड़े को बॉटल से दूध पिलाया जा रहा है क्योंकि मां का दूध पीने के लिए दो सिर को उठाने के लिए अभी यह कटड़ा बहुत कमजोर है।
डेयरी के सीईओ को जैसे ही खबर मिली तो वे डेयरी की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि कटड़े का एक सिर गर्म और एक ठंडा है। उन्होंने कहा कि किसी को नहीं लगा था कि यह कटड़ा एक दिन से ज्यादा भी जी पाएगा लेकिन चमत्कारिक रूप से एक सप्ताह से वह जिंदा है।
जानकारों के मुताबिक ऐसी स्थिति में जानवरों के हर सिर में अलग मस्तिष्क होते हैं जो कि एक ही शरीर शेयर करते हैं। हालांकि वे ज्यादा से ज्यादा कुछ महीने ही जी पाते हैं।
963total visits.