डेयरी टुडे नेटवर्क,
गाजियाबाद, 13 सितंबर 2017,
पशु बीमार है ये ज्यादातर पशुपालक पता नहीं कर पाते है। जब बीमारी बड़ा रुप ले लेती है तो पशुपालक को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अगर पशुपालक कुछ बातों को ध्यान दे तो वो आसानी से इस बात का पता कर सकता है कि उसके पशु को कोई तकलीफ है और वो बीमार है। कुछ आम से लक्षण है जिन्हें पहचान कर पशुओं के बीमार होने का पता लगाया जा सकता है। और यदि ये लक्षण मिलते हैं तो तत्काल कुशल पशु चिकित्सक से परामर्श लेकर पशु का इलाज कराना चाहिए।
1-अगर पशु बीमार है तो सबसे पहले दूध उत्पादन पर असर पड़ता है।
2-पशु गोबर पतला या फिर कड़ा करने लगता है।
3-बीमार पशु के कान सीधे तने हुए न हो कर लटक जाते है।
4-पशु के नाक के आसपास पानी की छोटी छोटी बुँदे बनना बंद हो जाती है।
5-पेशाब में हल्की बदबू आने लगती है।
6-पशु सांसें तेज लेता है या फिर बहुत धीमी हो जाती है।
7-पशु के कान ठंडे पड़ जाते है।
8-यदि पशु अपने सीगों को दीवार पे बार बार भड़कता हे तो उसके सीगो में कीड़े पड़ने की सम्भावना होती है।
9-पशु झुंड की बजाय अलग-अलग या पीछे-पीछे चलता है।
10-उसके बालों की चमक खो जाती है ।
11-वह जुगाली कम कर देता है या फिर बंद कर देता है।
12-दुधारू पशु के दूध में अचानक कमी आ जाती है।
13-जल्दी थक जाता है और बैठ जाता है।
2285total visits.