पशुपालकों के लिए मददगार साबित हो रहा है ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’, जानिए कैसे बनवाएं

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 27 सितंबर 2021,

वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार पशुपालन पर भी जोर दे रही है। हरियाणा सरकार ने इस काम में मदद के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है। इसके तहत अब तक लगभग 60 हजार किसानों को मदद मिल चुकी है। इतने कार्ड पर लगभग 800 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। अगर आप भी पशुपालन करना चाहते हैं तो पशु किसान क्रेटिड कार्ड को बनवाकर 3 लाख रुपये का सस्ता लोन ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तर्ज पर ही 1.60 लाख रुपये तक की रकम बिना गारंटी मिलेगी।

जानिए, पशु किसान क्रेडिट कार्ड का मकसद

इस स्कीम के तहत यदि पशुपालक के पास गाय है तो उसे प्रति गाय 40,783 रुपये और भैंस है तो प्रति भैंस 60,249 रुपये का कर्ज मिलेगा। कर्ज की रकम 6 बराबर किस्तों में मिलेगी। लाभार्थी को यह पैसा एक साल के अंतराल में 4 फीसदी ब्याज पर लौटाना होगा। यह रकम गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए उपयोग की जा सकेगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के सवा लाख आवेदन मंजूर

प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के आवेदनों को बैंक भेज था, जहां से करीब सवा लाख आवेदनों की मंजूरी मिल चुकी है। सबसे पहले ऐसे ही किसानों को पैसा दिया जाएगा। दरअसल, हरियाणा में खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी काफी जोर है। यहां लगभग 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारु पशु हैं। आठ लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी किया जाना है।

किस पशु पर कितना लोन

*1.60 लाख रुपये के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
*प्रति भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे।
*प्रति गाय 40,783 रुपए मिलेंगे।
*भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे।
*मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।

कितने दिन में मिलेगा कार्ड

*आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (Pan card) जरूरी है।
*आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा।
*पासपोर्ट साइज भी देनी होगी।
*पशुपालक अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
*आवेदन फॉर्म सत्यापन के एक महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिलेगा।

पशु किसान क्रेडट कार्ड का लाभ पाने की शर्तें

*पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
*जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।
*लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए।
*हरियाणा का निवासी होना चाहिए।

(साभार)

342total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें