इंटरनेट पर सजा ऑनलाइन पशु बाजार, पहुंच रहे हैं दूर-दूर के खरीदार

BY नवीन अग्रवाल

नोएडा, 3 अगस्त 2017,

हर चीज आज इंटरनेट पर मौजूद है, आप जो चाहें वो इंटरनेट के जरिए खरीद बेच सकते हैं। खाने-पीनी की चीज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान सबकुछ ऑनलाइन मौजूद है। लेकिन अब गाय-भैंस जैसे पशु भी ऑनलाइन बिक्री के लिए मौजूद हैं। जी हां इन दिनों पशुपालक अपनी पसंद के जानवर खरीदने के लिए इंटरनेट का रुख कर रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक और वाट्सएप पर तमाम ग्रुप बने हुए हैं और इनमें लोग धडल्ले से जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे।

ऑनलाइन बिक्री के लिए कई ग्रुप हैं मौजूद


फेसबुक पर चौधरी भारत सिंह डेयरी फार्म के नाम से ऐसे ही एक ग्रुप के संचालक भिवानी के रहने वाले सुमेश कुमार तालू ने बताया कि को काफी दिनों से ये ग्रुप चला रहे हैं। इस ग्रुप में 14 हजार से ज्यादा सदस्य हैं और ये लोग देश के अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। ग्रुप पर कोई भी सदस्य अपनी गाय या भैंस का प्रचार कर सकता है। सुमेश कुमार ने बताया कि जानवर के रेट और उसकी खूबियों के बारे में लिख दिया जाता है और जिन्हें खरीदना होता हो वो सीधे बेचने वाले से संपर्क करते हैं और सौदा पट जाने पर जानवर की डिलीवरी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पशुओं की खरीद-बिक्री के लोकर पशु बाजर पर निर्भरता कम हुई है और पशुपालकों को दूसरे राज्यों की अच्छी नस्लों की गाय और भैंस खरीदने का मौका मिल रहा है साथ ही बिचौलियों का काम भी खत्म हो गया है। यहां बेचने और खरीदने वाला आमने-सामने बात करता है। कई बार तो खरीदार सीधे एकाउंट में पैसे डाल देता है और बेचने वाला जानवर की होम डिलीवरी तक कर देता है।

कई बार पशु बेचने में होती है दिक्कत

लेकिन सभी लोगों का अनुभव ऐसा नहीं है। पारंपरिक तरीके से गांवों में लगने वाले पशु बाजारों में पशु खरीदने वाले लोगों को ऑनलाइन पशु बाजार रास नहीं आ रहा है। जाहिर है कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में लगे ज्यादातर लोगों को इसकी समझ नहीं है और उन्हें बगैर देखे पशु खरीदने पर विश्वास भी नहीं है। राजस्थान के बीकानेर जिले के रामबाग गांव के सारन मदन गोपाल ने अपनी राठी नस्ल की गाय बेचने के लिए उसकी फोटो और डिटेल फेसबुक पर पोस्ट की है लेकिन उन्हें अभी तक खरीदार नहीं मिला है। मदन गोपाल ने बताया कि उन्होंने 15 लीटर दूध देने वाली अपनी गाय की कीमत सिर्फ 55 हजार रुपये रखी है। फिर भी खरीदार नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार सभी जगह से फोन तो आते हैं लेकिन बात नहीं बनती। क्योंकि ज्यादातर लोग पशु को खुद देख कर जांच-परख करना चाहते हैं।

गौरक्षकों के खौफ से गाय की बिक्री पर असरट

वहीं फेसबुक पर ऐसे ही एक ग्रुप में अपनी मुर्रा भैंस बेचने का विज्ञापन देने वाले पंजाब के पटियाला के देवीगढ़ के आगमवीर सिंह जागीरदार का कहना है कि ऑनलाइन पशुबाजार से काफी फायदा है, वो अब तक अपनी दो भैंस बेच चुके हैं और उन्हें लोकल बाजार की तुलना में दाम भी ज्यादा मिले हैं। वहीं राजस्थान के गंगापुर सिटी के एक पशुपालक दलबीर सिंह परिहार ने बताया कि जब से गोरक्षकों का खौफ हुआ है, ऑनलाइन गायों की बिक्री में दिक्कत आ गई है। क्योंकि एमपी, यूपी, राजस्थान, हरियाणा सभी राज्यों में गोरक्षकों का खौफ है और कोई भी खरीदार गाय ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

केंद्र सरकार ने बनाया है ऑनलाइन पशु बिक्री का पोर्टल

लेकिन धीरे-धीरे गांव-गांव लगने वाले स्थानीय पशु बाजार और पशु पैठ पर निर्भरता कम होती जा रही है। और कहा जा सकता है कि धीरे ही सही देश में पशुओं की खरीद-फरोख्त में ऑनलाइन साधनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने भी एक पोर्टल बनाया है। https://epashuhaat.gov.in/ नाम के इस पोर्टल पर कोई भी अपने पशुओं को बिक्री के लिए रिजस्टर करा सकता है और खरीद भी सकता है। इस साइट पर अच्छी किस्म की सीमन भी उपलब्ध है और बहुत ही कम कीमत पर ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

Editor

View Comments

Recent Posts

National Milk Day 2024: जानिए, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस क्यों मनाते हैं और क्या है इसका महत्त्व

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…

4 months ago

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

5 months ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

5 months ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

5 months ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

5 months ago