परतापुर, 11 अगस्त 2017,
राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष रूपेंग पाटीदार का परतापुर के गढ़ी क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार को जगह-जगह स्वागत किया गया। सालिया भैरवजी मंदिर में नानजी पाटीदार, भूराभाई, कचरा मईड़ा, अवलपुरा में भेमजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, लालेंगभाई, गौतमभाई ने साफा बांधकर और पुष्पाहार पहनाकर पाटीदार का स्वागत किया।
इस दौरान पाटीदार ने कहा कि गांवों और डेयरी प्लांट में पुरानी मशीनों को बदलकर नई मशीनें लगाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने पशुपालकों को अच्छी गुणवत्ता वाला पशु आहार कम दामों पर मुहैया कराने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि भाजपा शासन में आम जनता, किसान और पशुपालकों को लाभ मिलता है।
369total visits.