डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 9 सितंबर 2019,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार यानी 12 सितंबर को किसान मानधन योजना लॉन्च करने वाले हैं। पीएम मोदी झारखंड से इस योजना की शुरुआत की करेंगे। दरअसल यह किसानों के लिए एक पेंशन योजना है कि जिसके तहत 60 साल के बाद किसानों को 3000 रुपये प्रतिमाह बतौर पेंशन देने का प्रावधान है। इसका फंड एलआईसी मैनेज करेगा।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की लॉन्चिंग से पहले ही बड़ी संख्या में किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है। पिछले महीने ने इस योजना के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देशभर में अब तक लाखों किसान इस योजना के तहत पंजीकरण करा चुके हैं। झारखंड में इसके लिए लगभग 10 हजार कॉमन सेंटर शुरू किए गए हैं। इस योजना को 5 करोड़ किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। तीन साल में पांच करोड़ लघु और सीमांत किसानों को जोड़ा जाना है।
इस योजना का लाभ ऐसे किसान ले सकते हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि होगी। 18 से 40 वर्ष तक आयु के किसान इससे जुड़ सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए 55 रुपये हर महीने जमा करवाने होंगे। इसकी राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। इससे सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत जितनी राशि किसान जमा करेगा, उतनी ही सरकार भी जमा करवाएगी। अगर किसी किसान की उम्र 29 साल के आसपास है तो उसे 100 रुपये देने होंगे। इससे कम उम्र के लोगों को कम पैसा देना होगा और इससे ज्यादा के लोगों को थोड़ा सा ज्यादा देना होगा।
मोदी सरकार ने इस योजना को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…