डेयरी टुडे नेटवर्क,
16 अगस्त 2017,
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में महाराष्ट्र की प्रभात डेयरी का मुनाफा हल्की गिरावट के साथ 5.8 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में प्रभात डेयरी का मुनाफा 6 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में प्रभात डेयरी की आय 22.6 फीसदी बढ़कर 369.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में प्रभात डेयरी की आय 293 करोड़ रुपये रही थी।
1351total visits.