­
प्रभात डेयरी असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में लगाएगी दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, 2020 तक बिक्री 40 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य | | Dairy Today

प्रभात डेयरी असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में लगाएगी दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, 2020 तक बिक्री 40 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

डेयरी टुडे डेस्क,
गुवाहाटी, 8 नवंबर 2017,

महाराष्ट्र स्थित दुग्ध उत्पादों को बनाने वाली कंपनी प्रभात डेयरी ने कहा है कि वह असम सहित दो स्थानों पर नये संयंत्र बनाने की तैयारी में है। कंपनी की वर्ष 2020 तक अपनी बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि करने का योजना है।

प्रभात डेयरी के मुख्य विपणन अधिकारी और व्यवसाय प्रमुख निधि निर्मल ने यहां पीटीआई..भाषा को बताया, हम असम में एक संयंत्र लगाने के लिए सरकार से वार्ता कर रहे हैं। पूर्वोत्तर के लिए उत्पादन के काम को आउटसोर्स करने के लिए हम कुछ निजी कंपनियों से भी बात कर रहे हैं।

एक पत्रकार वार्ता में निर्मल ने कहा, हम पूर्वोत्तर भारत में संयंत्र की स्थापना के लिए कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। ये नये संयंत्र बाजार के आकार पर निर्भर करेंगे और शीर्ष प्रबंधन इस बारे में अंतिम फैसला करेगा। मौजूदा समय में कंपनी के महाराष्ट्र में दो संयंत्र हैं जिनकी दूध की दैनिक प्रसंस्करण करने की क्षमता 10 लाख लीटर की है और यहां से 30 टन चीज उत्पादन किया जाता है।

निर्मल ने कहा, हमारा वर्ष 2020 तक 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य है जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1,400 करोड़ रुपये का था। बी टू बी श्रेणी में हम काफी मजबूत रहे हैं। आगे जाते हुए हम कई उत्पादों की पेशकश करने के जरिये उपभोक्ता खंड में अधिक ध्यान केन्द्रित करने का फैसला किया है।

2231total visits.

One thought on “प्रभात डेयरी असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में लगाएगी दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, 2020 तक बिक्री 40 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य”

Leave a Reply to Nakshtra Kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें