डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी, 5 अक्टूबर 2021,
घाटे में चल रहे पराग डेयरी के कारोबार को बढ़ाने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने कदम बढ़ाया है। पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी में चार से सात अक्टूबर तक चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें दूध का उत्पादन बढ़ाने, अत्याधुनिक मशीनों को चलाने, दूध कारोबारियों में पकड़ बनाने सहित अन्य मुद्दों का प्रशिक्षण मिलेगा।
बताया गया है कि इस प्रशिक्षण शिविर में वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, मीरजपुर, आजमगढ़, प्रयागराज मंडल के 17 अधिकारी शामिल हुए हैं। उधर, यह भी तय माना जा रहा है रामनगर पराग डेयरी को अगले सप्ताह एनडीडीबी को पांच साल के लिए हस्तांतरित कर दिया जाएगा। एनडीडीबी भारत सरकार की एजेंसी है। देश में किसी भी पराग डेयरी में दिक्कत होने पर उसका समाधान नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ही करती है।
प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (पीसीडीएफ) द्वारा संचालित पराग डेयरी का संचालन नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) को मिलने वाली है। लोगों को याद आ रहा वह दौर जब पैकेट बंद दूध के मायने ही पराग हुआ करता था। बाद में धीरे-धीरे निजी कंपनियों ने दूध कारोबार और बाजार पर कब्जा कर लिया और डेयरी घाटे में चली गई।
बोर्ड के अनुसार कर्मचारियों की कमी भी घाटे का एक कारण है। अब राज्य सरकार जिला योजना के तहत अधिकारियों को एनडीडीबी के प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए भेजा गया है। सिलीगुड़ी में एनडीडीबी का प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटर है। वहीं पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। चर्चा यह है कि रामनगर पराग डेयरी को अब एनडीडीबी की संभालेगी। बहरहाल अभी ट्रेनिंग लेकर लौटने के बाद अधिकारी अपने नए अनुभव को साझा करेंगे। इससे उम्मीद है कि घाटे में चल रही डेयरी को कुछ फायदा होगा। प्रदेश भर के 17 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सहकारी डेयरी प्रशिक्षण शोध संस्थान के प्राचार्य व पराग के जीएम डा.अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में डेयरी के विकसित करने संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। यहां मिलने वाली जानकारी से डेयरी को घाटा से उबारने में मदद मिलेगी। पराग के हस्तांतरण का मामला शासन को भेज दिया गया है। आशंका है कि अगले सप्ताह में निर्णय ले लिया जायेगा।
(साभार-दैनिक जागरण)
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
View Comments
NDDB