दालों की बंपर पैदावार से कीमतें धड़ाम, किसान MSP से कम पर बेचने को मजबूर

डेयरी टुडे डेस्क,
नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2018,

देश में दालों की बंपर पैदावार ने किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। इस समय देश की प्रमुख मंडियों में दालों की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से करीब 25 फीसदी कम है। यहीं नहीं आने वाले समय में कीमतों में तेजी की भी उम्मीद कम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्व व्यापार संगठन के नियमों के मुताबिक, सरकार को एक तयशुदा मात्रा तक दालों का आयात करना भी जरूरी है,ऐसे में कीमतें बढ़ने के आसार काफी कम हैं।

देश में दालों की रिकॉर्ड पैदावार

कृषि मंत्रालय के मुताबिक 2017-18 के दौरान दलहनों का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 23.95 मिलियन टन तक अनुमानित है जो विगत वर्ष के दौरान 23.13 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 0.82 मिलियन टन अधिक है। इसके अतिरिक्त , 2017-18 के दौरान दलहनों का उत्पादन पांच वर्षों के औसत उत्पादन की तुलना में 5.10 मिलियन टन अधिक है। ज्यादा उत्पादन होने की वजह से बाजार में कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

मंडी में नहीं मिल रही कीमत, किसान परेशान

भारत में सबसे ज्यादा खपत होने वाली तुअर यानी अरहर दाल का केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति‍ क्विंटल तय कि‍या है। इस समय इसका बाजार भाव औसतन 4100 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दलहन कि‍सानों को एमएसपी से करीब 25 फीसदी तक कम दाम मि‍ल रहे हैं। यहां खास बात ये है कि‍ तूअर/अरहर का पीक सीजन जा चुका है। इसके बावजूद कीमतें कम हैं।

6 लाख टन दालों का आयात करना मजबूरी

विश्व व्यापर संगठन के कायदों के अनुसार किसी भी देश को एक विपणन वर्ष के दौरान कुल फूड ग्रेन के आयात का कम से कम 10 प्रतिशत अगले वर्ष आयात करना जरूरी है। पिछले साल दलहन पर आयात सीमा तय करने के पहले तक भारत ने कुल 60 लाख टन का आयात किया था, ऐसे में मानदंड को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष में भारत को कम से कम 6 लाख टन दलहन का आयात करना होगा। इसके तहत आयातक इस वर्ष भी सरकार द्वारा तय कोटा के अनुसार तुअर – 2 लाख टन, 1.5 लाख टन मूंग और 1.5 लाख टन उड़द का आयात कर सकते हैं।

बाजार के हवाले है सब कुछ

जय कि‍सान आंदोलन के राष्ट्रीेय संयोजक अवि‍क साहा ने बताया कि हमने तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्यष प्रदेश, महाराष्ट्रस, राजस्थालन, हरि‍याणा और यूपी की मंडि‍यों में जाकर हालात का जायजा लि‍या। कोई भी कि‍सान ऐसा नहीं है जो ये कह सके कि‍ उसे उसकी पूरी उपज पर एमएसपी मि‍ल गई। रबी की फसलों के मामले में इस बार हालात ठीक नहीं हैं। केवल सरकारी केंद्रों पर ही कि‍सानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मि‍ल रहा है, बाकी सब बाजार के हवाले है और बाजार का हाल आपके सामने है।

केंद्र सरकार को झेलना पड़ा था कड़ा वि‍रोध

सरकार के लि‍ए कि‍सानों के हि‍तों की रक्षा करना भी काफी कठि‍न होता है। इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया, अमेरि‍का, यूक्रेन, कनाडा और यूरोपीय यूनि‍यन सहि‍त कई देशों ने दालों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के भारत के फैसले का कड़ा वि‍रोध कि‍या था। यह सभी देश बड़े पैमाने पर अन्न व दालों का उत्पादन करते हैं। हालांकि‍ सरकार ने ये कहकर बचाव कि‍या है कि‍ भारत का यह फैसला डिमांड और सप्लाई को देखते हुए लि‍या गया है।

(साभार- मनी भास्कर)

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

1 month ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

1 month ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago