डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी, 18 जून 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना के 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि 17वीं किस्त के रूप में जारी की।
अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। https://t.co/qwCDnEg4dJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2024
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कृषि सखी के रूप में मान्यता प्राप्त 30,000 से अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी प्रमाण पत्र जारी किया। इसमें वाराणसी की 212 कृषि सखी शामिल रही।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया।
जिसके माध्यम से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को लगभग 20,000 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गईI#PMKisanSamman pic.twitter.com/8rLPHfaJ09— Agriculture INDIA (@AgriGoI) June 18, 2024
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रत्येक फसली सीजन में फसल की बोआई हेतु बीज, खाद एवं अन्य कृषि निवेश को क्रय करने में मदद प्रदान करना है, जिससे किसान कृषि निवेश का क्रय कर समय से बोआई कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके।
#WATCH | Varanasi: During PM Kisan Samman Sammelan, Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan says "Today, PM Modi will transfer Rs 20,000 crore to the bank accounts of about 9.25 crore farmers with a single click. So far, about Rs 3.24 lakh crore has… pic.twitter.com/eCG2IMUYmf
— ANI (@ANI) June 18, 2024
44031total visits.