पिथौरागढ़: डेयरी विकास योजना के तहत बांटा गया ऋण

पिथौरागढ़, 5 अगस्त 2017,

पिथोरागढ़ के बेरीनाग में नाबार्ड की डेयरी विकास योजना के तहत जिला सहकारी बैंक ने तहसील क्षेत्र के 49 पशुपालकों को 58 लाख के ऋण बांटे। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मीना गंगोला ने ऋण वितरित करते हुए कहा कि सरकार डेयरी उद्योग को बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। पशुपालकों को आसान ऋण उपलब्ध कराए जाने के साथ ही उन्नत नस्ल के पशु भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने डेयरी को स्वरोजगार का अच्छा माध्यम बताते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर खत्म की जा सकती है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दल बहादुर बाफिला ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए आसान किश्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में तहसील क्षेत्र के अन्य पशुपालकों को भी आसान किश्त में ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक पुनीत नागर, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी, शाखा प्रबंधक आरएस बिष्ट, बीडीओ डीआर लोहिया सहित तमाम लोग मौजूद थे।

साभार-दैनिक जागरण

963total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें