पुणे : आईवीएफ तकनीक के जरिए सरोगेट गाय ने दिया गिर नस्ल के बछड़े को जन्म

डेयरी टुडे डेस्क,
पुणे, 31 अगस्त 2017,

तकनीकी विकास की मदद से इन विट्रो फर्टलिाइजर आईवीएफ के जरिए किसी बछड़े का जन्म अब नई बात नहीं रही लेकिन यह सुविधा घर या खेत पर ही उपलब्ध होना किसान के लिए और भी बड़ी राहत की बात है। पुणे के इंदापुर में किसान माजिद पठान के खेत में मोबाइल प्रयोगशाला की मदद से एक सरोगेट गाय ने आईवीएफ के जरिए एक बछड़े को जन्म दिया। इस प्रक्रिया में शामिल गैर सरकारी संगठन जे के ट्रस्ट की पहल जे के बोवाजीनिक्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस प्रयोगशाला की मदद से किसी किसान के खेत में आईवीएफ के जरिए पैदा होने वाला यह पहला बछड़ा है। पुणे से करीब 150 किलोमीटर दूर इंदापुर तहसील में प्रयोगशाला की मदद से पठान के खेत में आईवीएफ के जरिए बछड़े विजय का जन्म हुआ।

टेस्ट ट्यूब बेबी की तरह टेस्ट ट्यूब बछड़ा
एनजीओ जे के ट्रस्ट के सीईओ एवं जेके बोवाजीनिक्स के प्रमुख साइंटिस्ट डॉ. श्याम जवार ने बताया कि इंदापुर तहसील के लोनी देवकर गांव में माजिद पठान के रचना खिल्लर फार्म में 20 अगस्त को गिर नस्ल के स्वस्थ बछड़े का जन्म हुआ। जवार ने कहा, इस प्रक्रिया में अत्यंत उन्नत एवं सटीक तकनीक की आवश्यकता होती है और यह मनुष्यों में टेस्ट ट्यूब बेबी के समान है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की महाराष्ट्र एवं छाीसगढ़ में दो उच्च तकनीक प्रयोगशालाएं हैं जो आईवीएफ बछड़ों के जन्म की सुविधा मुहैया कराती हैं।

खेत में बनी प्रयोगशाला में हुआ बछ़ड़े का जन्म
साइंटिस्ट ने कहा, इस बार हम एक कदम और आगे गए। हम इस तकनीक को डेयरी किसान के दरवाजे पर लेकर गए ताकि खेत के मालिक के सामने इस पूरी प्रक्रिया को किया जा सके। जवार ने कहा, विशेष रूप से डिजाइन चलित प्रयोगशाला ईटी-आईवीएफ वैन को खेत में ले जाया गया जहां रत्न नाम की दाता गाय का पिछले साल नौ नवंबर को अंडाणु लिया गया था। उच्च नस्ल के बैल के शुक्राणि के साथ इस अंडाणु को निषेचित किया गया जिसकी मदद से अच्छी गुणवत्ता का भ्रूण विकसित होता है।

एक गाय सालभर में दे सकती है 20 बछड़ों को जन्म
जवार ने कहा, इस भ्रूण को 16 नवंबर 2016 को सरोगेट गाय में स्थापित किया गया और गर्भधारण की अवधि समाप्त होने के बाद गाय ने एक स्वस्थ बछड़े को 20 अगस्त, 2017 को जन्म दिया। उन्होंने कहा, आमतौर पर एक गाय 15 साल के अपने औसत जीवनकाल में अधिकतम 10 बछड़ों को जन्म दे सकती है लेकिन आईवीएफ तकनीक की मदद से वही गाय एक साल में 20 बछड़ों को जन्म दे सकती है यानी वह 10 साल में 200 बछड़ों को जन्म दे सकती है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago