डेयरी टुडे नेटवर्क,
कपूरथला, 4 अक्टूबर 2017,
पंजाब में डेयरी और पशुपालन का प्रशिक्षण लेने वालों के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से 45 दिन के विशेष डेयरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए 13 अक्टूबर को काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर और जालंधर जिले के इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिले के डिप्टी डायरेक्टर डेयरी के पास से 100 रुपये में प्रोस्पेक्टस खीरद कर संबंधित डेयरी डायरेक्टर से आवेदन वेरीफाई करा के काउंसिलिंग भी हिस्सा ले सकते हैं।
प्रशिक्षिण शिविर के लिए लोगों का चयन काउंसिलिंग के जरिए किया जाएगा। प्रशिक्षण कोर्स की काउंसिलिंग 13 अक्टूूबर को सुबह 10 बजे पंजाब डेयरी विकास बोर्ड के डेयरी सिखलाई विस्तार सेवा केंद्र में डेयरी विकास विभाग के निदेशक और डेयरी विकास बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में की जाएगी। काउंसिलिंग में जिन लोगों का चयन होगा उनकी ट्रेनिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी।
पीडीडीबी के सीनियर कार्यकारी अधिकारी राम लुभाया ने बताया कि उम्मीदवार की कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाइए और उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसके पास कम से कम 5 दुधारु पशुओं का डेयरी फार्म हो। काउंसिलिंग में चयन होने के बाद डेयरी प्रशिक्षण कोर्स के लिए जनरल कैटागिरी के उम्मीदवार को 5000 रुपये और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को 4000 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे। 6 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को डेयरी फार्मिंग, पशुओं की नस्ल, प्राथमिक उपचार, पशुओं की खुराक, साफ दूध का उत्पादन और दुग्ध प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
2786total visits.
45 se jyada age walo ne Koi gunah kiya hai kya? Pasu nahi hai to kya Sikh ke dairy farm nahi kar sakte kya?