मेरठ। किसानों की दशा सुधारने के लिए अब क्वालिटी डेयरी आगे आएगी और एक लाख किसानों को 4 हजार करोड़ रूपये का ऋण बांटेगी। किसानों को पशु खरीदने के लिए भी ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक से दूध ले जाने के लिए बाइक खरीदने को और स्मार्ट फोन खरीदने के लिए भी ऋण दिया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा से हुआ करार
डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कैंट में आईसीएआर केन्द्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान एवं क्वालिटी लिमिटेड ने ग्रास रोड पर “उन्नत डेयरी पशु प्रबंधन” गोष्ठी की जिसमें क्वालिटी डेयरी के अध्यक्ष रतन सागर खन्ना ने बताया कि चार पशु खरीदने के लिए किसान को 75 हजार रुपये प्रति पशु के हिसाब से ऋण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहें हैं, क्योंकि फसलें बर्बाद हो जाने की वजह से उसकी खून पसीने की कमाई खत्म हो जाती है। डेयरी उद्योग से जुड़ने से किसानों की काफी दिक्कतें दूर हो जाएंगी क्योंकि घर में दूध होने पर किसान उसका सेवन भी कर सकेगा और बाजार में उसे बेचकर मुनाफा भी कमा सकेगा। उन्होंने बताया कि क्वालिटी डेयरी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से करार कर लिया है और जल्द ही किसानों को ऋण मुहैया कराया जाएगा।
1334total visits.
Iona