राजस्थान: दिवाली से पहले लाखों डेयरी किसानों को तोहफा, खातों में ट्रांसफर किये गये 92.41 करोड़ रुपये

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 16 अक्टूबर 2024

राजस्थान में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने डेयरी किसानों को दीपावली की सौगात दी है। विभाग ने दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 92,41 करोड़ रुपये की अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे ही डीबीटी के माध्यम से जारी कर दी है। इससे प्रदेश के लगभग 3.25 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे। पशुपालन विभाग के अनुसार दुग्ध उत्पादकों को दूध के मूल्य का भुगतान आरसीडीएफ द्वारा किया जाता है।

वहीं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के अंतर्गत 5 रुपये की अनुदान राशि भी दुग्ध उत्पादकों को दी जा रही है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को दोगुना फायदा हो रहा है। इस योजना का लाभ सीधे दुग्ध उत्पादकों को उनके बैंक खातों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) सिस्टम द्वारा राशि हस्तांतरित की जा रही है।

आपको बता दें अभी हाल ही में पशुपालन विभाग ने दूरदराज के क्षेत्रों में पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट और 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। अब एक कॉल करते ही पशुपालक के द्वार पहुंचकर पशु का इलाज किया जा रहा है, जिससे पशुपालकों के धन और समय दोनों की बचत हो रही है।

डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि के हस्तांतरण के तुरंत बाद पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने नागौर की डेगाना तहसील के पशुपालक सहदेव दिया से फोन पर बात की। सहदेव ने खुशी जताते हुए कहा कि दो माह की अनुदान राशि 10 हजार रुपये उनके बैंक खाते में आ गए हैं और इसका मैसेज भी उन्हें मोबाइल पर प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि समय पर राशि सीधे उनके बैंक खाते में आने से वे बेहद खुश हैं।

1148total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें