डेयरी टुडे नेटवर्क,
हनुमानगढ़, 21 अगस्त 2021,
श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़़ ‘गंगमूल डेयरी’ की ओर से दूध की क्रय दरों में 21 अगस्त, 2021 से बढ़ोतरी की गई है। गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दुग्ध अवशीतन केन्द्रों पर हुई जोनल बैठकों में दूध की क्रय दरें बढ़ाने की मांग दुग्ध उत्पादकों द्वारा की गई थी। उसी को ध्यान में रखते हुए गंगमूल डेयरी की ओर से 21 अगस्त, 2021 से दूध की क्रय दरों में एक रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है।
राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि संघ का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध की उचित कीमत देना है। इसे देखते हुए संघ द्वारा समय समय पर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की जाती है। गंगमूल डेयरी के प्रबंध संचालक पीके गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा माह जुलाई में दो बार दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की गई थी एवं आज से एक बार फिर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत देने की कोशिश की गई है।
श्री गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा हमेशा अपने दुग्ध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए निर्णय लिए जाते हैं। दूध की उचित कीमत के साथ-साथ गंगमूल डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से विभिन्न तकनीकी सेवाएं जैसे आपातकालीन पशु चिकित्सा, प्राथमिक पशु चिकित्सा, रोग निरोधक टीकाकरण, उन्नत नस्ल के हरे चारे के बीज, संतुलित पशु अहार, सदस्यों की बीमारी की अवस्था में ईलाज के विभिन्न आरोग्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
श्री गोयल ने दुग्ध उत्पादकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक दूध समितियों के मार्फत संघ को देकर बढ़ी हुई क्रय दर का लाभ उठाएं एवं प्राइवेट डेयरियों की ओर से दिए जा रहे झूठे प्रलोभनों से बचें।
1363total visits.
Good