पशु आहार की कीमत नहीं बढ़ाएगा उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन

हल्द्वानी, 20 जुलाई 2017,

उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजवीर सिंह ने कहा है कि अक्टूबर तक फेडरेशन के पशु आहार निर्माणशाला रुद्रपुर में तैयार किए जा रहे पशु आहार की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादकों को सब्सिडी के आधार पर उन्नत गुणवत्ता का पशुचारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीण स्तर की दुग्ध समितियों में ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा दिया जाएगा।

बुधवार को डेयरी फेडरेशन मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नव निर्वाचित चेयरमैन ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में तकरीबन 2600 प्राथमिक स्तर की दुग्ध समितियां कार्यरत हैं। जिनमें से तकरीबन साढ़े पांच सौ समितियों में डाटा प्रोसीजर एवं मिल्क कलेक्शन यूनिट (डीपीएमसीयू) मशीनें लगाई गई हैं। अगले कुछ समय में 2100 दुग्ध समितियों में डीपीएससीयू मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे ऑनलाइन लेने-देन किया जा सकेगा।

साथ ही घाटे में चल रहे पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के दुग्ध संघों को फायदे में लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। फेडरेशन वर्तमान में दुग्ध उत्पादकों को सब्सिडी के आधार पर सोलह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पशु आहार उपलब्ध करवा रही है। फिलहाल पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। साथ ही खटीमा में लगाए गए प्लांट में तैयार किए जा रहे फ्लेवर्ड मिल्क के प्रचार के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

787total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें