डेयरी टुडे नेटवर्क,
यमुनानगर, 1 जनवरी 2022
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले महीने समझौता (Milk Agreement) करने जा रही है। इसके तहत दूध 20-22 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेचने की योजना है।
सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले माह समझौता करने जा रही है, जिसके तहत 20-22 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की योजना है।
सरकार के विदेशों से दूध आयात करने के फैसले से देश के पशु पालकों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। किसान इसका विरोध करेंगे ।#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 1, 2022
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसान संबंधी किसी भी मुद्दे को लेकर सरकार नीति बनाने से पहले किसान से बात नहीं करेगी तो सरकार को कोई भी कृषि कानून (Agriculture Law) नहीं बनाने दिया जाएगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। बैंकिंग को निजी सेक्टर में लाकर देश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा कर्ज में लाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और चंडीगढ़ में जो नीतियां बनाई जाती है वह जनहित के लिए नहीं होती। उन्होंने कहा कि मजदूर और किसान की लड़ाई बाकी है। देश के लोग कहते थे कि यह मोदी है तो मुमकिन है। मोदी आंदोलन को खत्म कर देगा, लेकिन किसानों की एकता ने यह बता दिया कि अगर एकता हो बड़े से बड़े तानाशाह को भी झुकना पड़ता है और माफी भी मांगनी पड़ती है।
430total visits.