जयपुर: रूपेंग पाटीदार बने राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के नए चेयरमैन

डेयरी टुडे नेटवर्क,

जयपुर, 4 अगस्त 2017

कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आरसीडीएफ यानी राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को नया चेयरमैन मिल गया। रूपेंग पाटीदार को गुरुवार को आरसीडीएफ का निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया। रुपेंग पाटीदार बांसवाड़ा डेयरी संघ के अध्यक्ष हैं और आरसीडीएफ के चेयरमैन के लिए इनका नाम की चर्चा तक नहीं थी। इससे पूर्व चर्चा में सिर्फ तीन नाम सामने आ रहे थे। उनमें बद्री लाल जाट,किशन लाल और गीता पटेल को दौड़ में प्रमुख बताया जा रहा था। इन तीनों ही नामों को दिग्गजों की श्रेणी में माना जा रहा था। लेकिन अचानक हुए सियासी बदलाव के चलते सभी लोगों को साइड लाइन कर दिया गया, और रूपेंग पाटीदार के रूप में एक चौंकाने वाला नाम अचानक सामने आ गया।

निर्विरोध चेयरमैन चुने गए पाटीदार


आरसीडीएफ के बोर्ड सदस्यों के लिए लोगों ने पर्चा भरा था और ये सभी लोग बीजेपी समर्थित बताए जा रहे थे। तभी से ये कहा जा रहा था की आरसीडीएफ फर बीजेपी का कब्जा होना तय है। लेकिन राज्य के 21 जिलों में डेयरियों और दुग्ध वितरण का संचालन करने वाले इस अहम संघ का चेयरमैन कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का दौर गर्म था। तीन दिनों से चेयरमैन के नाम पर गहन मंथन चल रहा था और आखिर गुरुवार सुबह ये साफ हो गया कि रूपेंग पाटीदार आरसीडीएफ के चेयरमैन बनेंगे। उन्होंने सुबह करीब दस बजे अपना नामांकन दाखिल किया। और उसके बाद किसी ने भी अपना नामांकन नहीं किया और फिर रूपेंग पाटीदार को निर्विरोध चेयरमैन घोषित कर दिया गया।

पशुपालकों की समस्याएं खत्म करना प्राथमिकता-पाटीदार


चेयरमैन बनने के बाद मीडिया से बातचीत में पाटीदार ने कहा कि पशुपालकों की समस्याओं का निराकरण उनके लिए पहली प्राथमिकता होगी। आरसीडीएफ के अधिकारी और बोर्ड के सदस्यों के साथ मिल कर कई ऐसी नई योजनाएं बनाई जाएंगी कि उनका सीधा लाभ पशुपालकों को मिलगा। पाटीदार ने कहा कि पशुधन बढ़ेगा तो आरसीडीएफ के साथ किसानों को भी आर्थिक लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि ‘मैं खुद एक किसान हुं और पशुपालन हमारा मुख्य रोजगार है। ऐसे में किसानों-पशुपालकों की समस्याएं छुपी हुई नहीं हैं।’उन पर विशेष फोकस रख समाधान किया जाएगा।

गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने दी बधाई


वहीं राजस्थान के सहकारिता एवं गौपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी संस्था में सर्वसम्मति से निर्णय किए जाते हैं तो उसमें विकास की असीम सम्भावनाओं को मूर्त रूप देना आसान होता है। उन्होंने रूपेंग पाटीदार को आरसीडीएफ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा संस्था के इतिहास में पहली बार डायरेक्टर्स और अध्यक्ष पद पर एक साथ निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। आरसीडीएफ में निर्वाचन में हुई सर्वसम्मति निश्चित तौर पर राज्य में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मंत्री किलक ने कहा कि डेयरी क्षेत्र का राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार पशुपालक किसानों की सामाजिक सुरक्षा एवं उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की मुलाकात


राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद रूपेंग पाटीदार और सभी निर्वाचित निदेशकों ने सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री वसुुंधरा राजे से उनके सिविल लाइन्स स्थित आवास पर मुलाकाता की। इस अवसर पर राजे ने पाटीदार को संस्था के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने संस्था में पहली बार सभी डायरेक्टर्स तथा अध्यक्ष पद के निर्विरोध निर्वाचन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी निर्वाचित डायरेक्टर्स मिलजुल कर राज्य में डेयरी के विकास के लिए कार्य करें।

2153total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें