राजस्थान: डेयरी विकास के लिए 100 करोड़ का फंड बनाने की प्रक्रिया शुरू

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 26 अक्टूबर 2017,

राजस्थान में सरस डेयरियों के विकास के लिए सरकार की ओर से 100 करोड़ का डेयरी डवलपमेंट फंड बनाया जाएगा। इस फंड में 75 करोड़ रुपए सरकार की ओर से बिना ब्याज के 10 साल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, बाकी 25 करोड़ रुपये आरसीडीएफ यानी राजस्थान कोपरेटिव डेयरी फेडरेशन की ओर से दिए जाएंगे। डेयरी विकास फंड बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों अजमेर में हुए डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास समारोह के दौरान की थी। आरसीडीएफ के प्रबंध निदेशक राजेश यादव ने बताया कि फंड बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस फंड के माध्यम से राज्य की कमजोर डेयरियों का विकास किया जाएगा। इन डेयरियों को बिना ब्याज के डेवलपमेंट के लिए फंड दिया जाएगा। डेवलपमेंट के लिए दी जाने वाली राशि को डेयरी को बाद में वापस भी लौटाना होगा।

राज्य की 10 डेयरियों की हालत खराब

मौजूद समय में राजस्थान में करीब 10 डेयरी कमजोर श्रेणी में है। इनमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, सीकर, टोंक और सवाईमाधोपुर शामिल हैं। फंड मिलने के बाद इन डेयरियों में विकास किया जाएगा।

1711total visits.

2 thoughts on “राजस्थान: डेयरी विकास के लिए 100 करोड़ का फंड बनाने की प्रक्रिया शुरू”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें