रोहतक, 29 जुलाई 2017,
लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के पशु विज्ञान केंद्र रोहतक द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं डेयरी व्यवसाय पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 24 से 28 जुलाई तक 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया।
डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गांव भाली में किया गया, जिसमें 50 महिलाओं ने प्रमुख रूप से भाग लिया। जिसके अंतर्गत 40 महिलाएं सामान्य वर्ग से तथा 10 महिलाएं अनुसूचित जाति से संबंधित थी। इस शिविर के दौरान महिलाओं को नस्ल व नस्ल सुधार कार्यक्रम, पशुओं के लिए संतुलित आहार व खनिज मिश्रण का महत्व, पशु जीवन में पानी का योगदान, स्वच्छ दूध उत्पादन व दूध से उत्पाद बनाने बारे एवं गृह व्यवस्था तथा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण इत्यादि पर विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ महिलाओं को पशुओं के बछड़े-बछड़ियों व कटडे-कटडिय़ों को कर्मी रहित करने के लिए दवाई पिलाने व उपचार का कार्यक्रम अपनाने विशेषज्ञों से जानकारी लेकर तथा छोटे बच्चों का आयु, वजन व स्वास्थ्य ठीक रहने बारे शपथ दिलाई गई़।
इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डा. राजेंद्र सिंह द्वारा महिलाओं को विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही पशुपालकों के हित के लिए योजनाओं के बारे में तथा किसान व ग्रामीण लोगों के लिए पशुपालन को आधुनिक तरीके से अपनाकर रोजगार के रूप में बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन के माध्यम से किसानों की आमदनी तीन से चार गुणा बढ़ सकती है। कार्यक्रम में प्रतिभागी हर महिला को 5-5 किलोग्राम खनिज मिश्रण भी मुफ्त में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया।
1219total visits.
I want to attend next program
i want to attend this program please advice how can i join t you