डेयरी किसानों को सौगात, पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर खर्च होंगे 15,000 करोड़ रुपये

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 24 जून 2020,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट के बैठक में पशुपालन सेक्टर को बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर अभियान के तहत पशुपालन क्षेत्र के ढांचागत विकास को गति देने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के एनिमल हसबैंड्री इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास फंड (AHIDF) की स्थापना की है।

केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बताया कि इस Animal Husbandry Infrastructure Development Fund को पशुपालन विभाग के आधारभूत ढांचा के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फंड से देश के 605 जिलों में नस्ल सुधार अभियान चलाया जाएगा।

डेयरी एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे न सिर्फ दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता (milk processing capacity) में बढ़ोतरी होगी, बल्कि दुग्ध उत्पादों के निर्यात को भी गति मिलेगी। इतना ही नहीं इस फंड से लाभार्थियों को कम ब्याज पर ऋण मिलेगा और डेयरी सेक्टर में 35 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

जाहिर है कि देश में लाइव स्टॉक की संख्या 53 करोड़ है। इसकी विकास दर 8.5 फीसदी है। दूध उत्पादन की विकास दर भी 6.5 फीसदी सालाना है। भारत विश्व का नंबर एक दुग्ध उत्पादक देश है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भैंस भारत में हैं।

Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

1255total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें