सहारनपुर: डेयरी में हुई छापेमारी तो भड़क गए भाजपा नेता

सहारनपुर, 23 जुलाई 2017,

कोतवाली सदर बाजार के पास स्थित गंगा डेरी पर एसडीएम और डीओ ने सैम्पलिंग की। इस दौरान व्यापारी भाजपाइयों और एसडीएम के बीच जमकर तनातनी हो गई। व्यापारियों का आरोप है कि गंगा डेयरी पर छापामारी की कार्रवाई बायस्ड है और इस तरह से किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

इनके भरे गए सैम्पल

टीम ने यहां से छापेमारी के दौरान दूध, घी, दही और पनीर का सैंपल लिया। एसडीएम वैभव मिश्रा की निगरानी में सारे सैम्पल भरे गए। इस कार्रवाई में करीब तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान डेयरी स्वामी और अन्य व्यापारी खाद्य विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टता के आरोप लगाते रहे।

जानिए क्या कहते हैं डेयरी स्वामी

गंगा डेयरी के मालिक का यह कहना है कि यह कार्रवाई उनके खिलाफ आपसी मनमुटाव के कारण कराई गई है। बोले कि खाद्य विभाग के अफसर सिर से लेकर पांव तक भ्रष्ट हैं। छापेमारी इसलिए की गई है क्योंकि उनका छोटा भाई अखबार निकालता है, वह लगातार खाद्य विभाग के खिलाफ अखबार में खबर लिख रहा था। इसी से खफा होकर खाद्य विभाग ने उनकी डेयरी पर एसडीएम के साथ छापा मारा है।

हम चुप नहीं बैठेंगे

डेयरी स्वामी का यह भी कहना है कि वह चुप नहीं बैठेंगे और एकतरफा कार्रवाई की शिकायत सीएम से करेंगे। यह भी दावा किया कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं जो खाद्य विभाग के भ्रष्ट होने की वकालत करते हैं।

नॉर्मल कार्रवाई की गई है

एसडीएम सदर का कहना है कि नॉर्मल सैम्पलिंग की कार्रवाई की गई है। गंगा डेयरी के मालिक बिना FCI कोड का सामान दुकान पर बेच रहे हैं। डेयरी से दूध, घी और पनीर आदि का नमूने भरे गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।

इसलिए हुई गरमा गर्मी

पूरी कार्रवाई के बाद डीओ ने व्यापारी से कहा कि 3 साल में पहली बार उनकी दुकान पर आये हैं। इस पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर मौजूद भाजपा नेता शीतल विश्नोई ने कहा दिया कि रोज आना चाहते हो क्या? ये तो आज व्यापारी ने समय से सूचना नहीं दी, आप कल आकर दिखाओ। इस पर एसडीम गुस्सा हो गए और उन्होंने भी साफ कह दिया कि, भाजपाई हों या कोई भी हों। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें। वह किसी भी कीमत पर शहर में नकली दूध नहीं बिकने देंगे।
साभार-दैनिक जागरण

767total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें