अलवर, 17 अगस्त 2017,
अलवर जिले के किसानों को पशु खरीदने के लिए जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि.(सरस डेयरी) अब ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से ऋण दिलाएगी। किसान एक लाख से दस लाख रुपए तक का ऋण 8.45 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए ले सकेंगे। इसके लिए सरस डेयरी और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बीच बुधवार को एमओयू हुआ। सरस डेयरी कार्यालय में चेयरमैन बन्नाराम मीणा, प्रबंध संचालक डॉ. एसएल जांगल एवं बैंक के दिल्ली के महाप्रबंधक हरीश कुमार बंगा ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसमें किसान को एक लाख रुपए के ऋण से दो दुधारू पशु गाय या भैंस खरीदनी होंगी। बैंक यह ऋण दो किश्तों में उपलब्ध कराएगी। पशुओं का बीमा भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत कराया जाएगा। डेयरी अभी तक करीब 2500 किसानों के पशुओं का बीमा करा चुकी है। बैंक से एमओयू कर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का सरस डेयरी का उद्देश्य किसानों को उन्नत नस्ल के दुधारू पशु दिलवाकर जिले में दूध उत्पादन को बढ़ाना है। जिले में डेयरी की समितियों से करीब 27 हजार पशुपालक किसान जुड़े हुए हैं।
ग्राम दुग्ध समितियों से जुड़े किसानों को ही मिलेगा ऋण
सरस डेयरी उन किसानों को ही पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी जो डेयरी की समितियों के सदस्य हैं और समितियों को नियमित दूध उपलब्ध करा रहे हैं, क्योंकि पशु खरीदने के लिए बैंक से लिए ऋण का भुगतान भी समितियां किसानों के दूध के भुगतान में से काटकर ही करेंगी। बैंक ने एमओयू में ऋण के भुगतान में समितियों का सहयोग मांगा है, जिससे समय पर ऋण का भुगतान हो सके। सरस डेयरी अलवर के चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने बताया कि किसानों को उन्नत नस्ल के दुधारू पशु खरीदने के लिए सरस डेयरी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से ऋण दिलवाएगी। इससे दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ेगी तो जिले में दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा। जब किसान ऋण लेकर अपने पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाएगा तो आर्थिक समृद्धि भी आएगी।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Me apne farm me psu dairy kholna chahata hu lon ki jarurat h
Me apne farm me psu dairy kholna chahata hu
मुझे सरस dairy का bmc center kholna hai kya karna chahiye