डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 5 दिसंबर 2019,
राजस्थान की जयपुर डेयरी ने सरस दूध (Saras Milk) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। डेयरी ने सामान्य दूध के दामों में जहां 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है वहीं गाय के दूध (Cow Milk) के दाम 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दूध की बढ़ी दरों के बाद सरस लाइट दूध में 2.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सादा छाछ के दामों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर डेयरी के दूध-छाछ की ये बढ़ी दरें बुधवार शाम से लागू हों गई हैं। बता दें कि इससे पहले सितंबर में जयपुर डेयरी में दूध के दामों में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।
डेयरी की नई दरों के बाद सरस टोंड दूध 44 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड दूध 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सरस स्टैंडर्ड दूध की कीमत 48 रुपए प्रति लीटर होगी वहीं गाय का दूध अब 46 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। सादा छाछ कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब 28 रुपए प्रति लीटर मिलेगी।
जयपुर डेयरी ने दो महीने पहले ही सीतंबर में सरस गोल्ड दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। तब यह बढ़ोतरी जयपुर के साथ केवल दौसा जिले के लिए की गई थी। तब आधा लीटर की पैकिंग पर एक रुपया और एक लीटर की पैकिंग पर 2 रुपए बढ़ाए गए। 6 लीटर की पैकिंग पर 3 रुपए बढ़ाए गए थे। हालांकि तब अन्य दूध और छाछ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…