डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 5 जनवरी 2022,
भारत में डेयरी उद्योग तेजी से विकास कर रहा है। केंद्र सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रही है। अब इस क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन के जरिए मुनाफा बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ का दूसरा संस्करण लॉन्च कर दिया है। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य पशुपालन और डेयरी सेक्टर से जुड़ी 6 मुख्य समस्याओं को हल करने और उसके लिए इनोवेटिव आइडिया तलाशना है।
सरकार ने इस चैलेंज के पहले संस्करण को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। सरकार इस अभियान की मदद से आधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे युवा कारोबारियों को पशुपालन क्षेत्र में आने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती है। अब मंत्रालय द्वारा पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है।
The deadline to apply for the second edition of the Animal Husbandry Startup Grand Challenge has been extended to 15th January 2022.
Share your innovations: https://t.co/8btsJJQIvU #AmritMahotsav #AnimalHusbandry pic.twitter.com/Utc9OECMLF
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) January 3, 2022
डेयरी मंत्रालय के मुताबिक वे इस स्टार्टअप चैलेंज के माध्यम से पशुओं की संख्या बढ़ाने, पहचान के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने, दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने कोल्ड स्टोरेज आदि तैयार करने और गुणवत्ता सुधारने जैसी चुनौतियों पर बेहद सक्रियता से काम कर रहे हैं।
मंत्रालय द्वारा इस प्रतियोगिता में 6 चैलेंज रखे गए हैं। प्रत्येक चैंलेंज के विजेता को 10 लाख रुपये और उपविजेता को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्रालय इसके साथ विजेताओं को तीन महीने की ट्रेनिंग और 9 महीने तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके अलावा इनोवेटर्स के आइडियाज को मार्केट में लाने पर भी काम करेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
877total visits.