डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली/आणंद, 1 दिसंबर 2020,
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) को नया अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विगाम में ज्वाइंट सेक्रेटरी और वरिष्ठ आईएस अधिकारी वर्षा जोशी को एनडीडीबी का नया अंतरिम चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
Ms Varsha Joshi (@suraiya95), Joint Secretary (CDD), Department of Animal Husbandry & Dairying, Ministry of Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, Govt of India has taken over charge of the post of Chairman, NDDB with effect from 1st December, 2020. pic.twitter.com/oLpcD6vf3z
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) December 1, 2020
वर्षा जोशी ने मंगलवार को अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान चेयरमैन दिलीप रथ का कार्यकाल पूरा होने पर एडीडीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिलीप रथ का कार्यकाल 30 नवंबर 2020 को पूरा हो गया था। बताया जा रहा है कि दिलीप रथ को एक्सटेंशन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया।
डेयरी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एनडीडीबी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की खोज की जा रही है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जब तक पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त नहीं होता है, तब तक वर्षा जोशी ही चेयरपर्सन का कार्यभार संभालेंगी।
3085total visits.