शाहजहांपुर : अल्हागंज इलाके में जानवरों में फैली गलघोंटू बीमारी, पशुपालक परेशान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
शाहजहांपुर, 19 अगस्त 2017,

जिले के अल्हागंज इलाके में टीकाकरण न होने की वजह से जानवर गलाघोटू रोग के शिकार हो रहे हैं। बरसात शुरू होते ही यह बीमारी तेजी से जानवरों में फैल रही है। पशुपालन विभाग ने अभी तक जानवरों को रोग से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं, जिससे पशुपालकों में रोष है। बरसात में जानवरों में होने वाली बीमारी में एक गलाघोटू रोग ने अल्हागंज के तमाम गांवों के मवेशियों को अपनी जद में ले लिया है, जिसका मात्र एक ही इलाज टीकाकरण है।

मवेशियों के मरने से पशुपालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन इस ओर पशुपालन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। अभी तक जानवरों को पशुपालन विभाग की ओर से टीका नहीं लगाया गया। जिस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों मवेशी इसकी चेपट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मवेशियों में गला घोटूरोग होने की जानकारी दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

629total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें