सिरसा: कृभको ने चलाया पशु स्वास्थ्य चिकित्सा अभियान

सिरसा(हरियाणा), 31 जुलाई 2017,

कृभको द्वारा सामूहिक अंगीकृत ग्राम योजना के तहत उपनिदेशक पशु चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गांव रिसालिया खेड़ा में पशु स्वास्थ्य चिकित्सा अभियान चलाया गया। अभियान में गांव के लगभग 100 पशुपालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर गोरीवाला के पशु चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र कुमार मुख्यातिथि थे जबकि विशिष्ट अतिथि कृभको हिसार के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक डॉ. ओम ¨सह चौहान थे। डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि हरियाणा की

अर्थव्यवस्था में पशुपालन का प्रमुख योगदान रहा है। बढ़ती जनसंख्या तथा प्रति किसान कम होती कृषि भूमि के कारण पशुपालन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है किन्तु पशुधन पर बढ़ती निर्भरता के कारण हमें पशुओं के स्वास्थ्य पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ हमें पशुओं के चारे की भी उत्तम क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों को बताया कि वे साल में तीन बार हर पशु को कृमिनाशक दवाएं अवश्य दें व आवश्यकता पड़ने पर गोबर टेस्ट भी करवाएं। इस अवसर पर कृभको द्वारा पशुपालकों को संतुलित पोषक मिश्रण के पैकेट, कृमिनाशक दवाएं एवं पशुओं में बांझपन की दवाएं मुफ्त वितरित कीं।

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ओम ¨सह चौहान ने बताया कि कृभको किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व स्तरीय सहकारी संस्था है जिसका उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण विकास में ऐसी परियोजनाओं के चयन, वित्त पोषण एवं प्रबन्धन करने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है जो सामाजिक रूप से अपेक्षित हैं। कृभको के विपणन चैनल में सहकारी शीर्ष संघ, संस्थागत एजेंसियां तथा छोटे स्तर की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां शामिल हैं। कृभको के उत्पादों में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एसएसपी, ¨जक सल्फेट व पानी में घुलनशील उर्वरक प्रमाणित बीज, संकर बीज, कम्पोस्ट तथा जैव उर्वरक आदि शामिल हैं। उन्होंने किसानों को भूमि को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मिट्टी परीक्षण के आधार पर संतुलित खादों का प्रयोग करने की सलाह दी जिससे फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हो सके। फसलों में कृभको कम्पोस्ट खाद व जैव उर्वरक आदि का प्रयोग अधिक करना चाहिए। शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव की गोशाला में भी गायों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृभको सिरसा के क्षेत्रीय अधिकारी हीरालाल, सरपंच आजाद ¨सह, वीएलडी चिकित्सक रोहताश आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

सभार-दैनिक जागरण

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago