सोनीपत : मिलावटी दूध की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भरे सैंपल

सोनीपत, 20 अगस्त 2017,

गुन्नौर में मिलावटी दूध की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दूध की एजेंसी का निरीक्षण कर नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अगर नमूने गुणवत्ता मानकों पर फेल हुए तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम की रेड की सूचना मिलने के बाद दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी गीता दहिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कंपनी के नकली दूध होने की शिकायतें मिल रही थी। विभाग की टीम ने एचआई विरेंद्र, अमित, जयभगवान ने जीटी रोड स्थित शिव दूध एजेंसी पर पहुंचकर तीन दुकानों के सैंपल लिए। सैंपल लेकर उन्हें विभाग द्वारा जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर कहीं दूध नकली मिलने की शिकायत हो तो वे विभाग को सूचित करें। विभाग द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश मानने से किया इन्कार

खाद्य पदार्थों की सैंप¨लग के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट देशराज कंबोज के निर्देशों का अनुपालन करने से इन्कार कर दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने डा. गीता दहिया को एक दुकान का सैंपल लेने को कहा, लेकिन गीता दहिया उस दुकान का सैंपल लेने मना कर दिया। गीता दहिया ने कहा कि उनके कहने पर सैंपल नहीं लिए जाएंगे और वह सैंपल लेने के लिए दूसरी दुकान पर चली गई। काफी देर इंतजार करने के बाद जब डा. गीता दहिया वापस नहीं लौटी तो देशराज कंबोज ने तुरंत मामले की सूचना एसडीएम सुरेंद्र दून को दी। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से असंतुष्ट ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार देशराज कंबोज वहां से वापस लौट गए।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ लिखा पत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी की कार्रवाई से असंतुष्ट ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार देशराज कंबोज ने एसडीएम सुरेंद्र दून को लिखित में शिकायत दी है। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि डा. गीता दहिया ने उनकी बात मानने से इन्कार किया और उन्हें अशोभनीय शब्द भी कहे। जिस वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गीता दहिया का कहना है कि सैंपल लेने का काम स्वास्थ्य विभाग का है। हम अपने हिसाब से सैंपल भरेंगे। टीम को एक निजी कंपनी के दूध में मिलावट होने की शिकायत मिली थी। टीम ने दूध की अधिकृत एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए हैं।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago