डेयरी टुडे नेटवर्क,
गुरदासपुर, 3 जून 2019,
किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन और डेयरी बहुत ही महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि डेयरी फार्मिग के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने अब दस पशुओं की खरीद के लिए मिलने वाली सब्सिडी को 20 दुधारू पशुओं तक बढ़ा दिया है। यानि अब पंजाब सरकार 20 पशुओं का डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए सब्सिडी मुहैया करवाएगी। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि किसानों को डेयरी फार्मिग के बिजनेस के प्रति उत्साहित करने के लिए दुधारू पशुओं की खरीद के लिए मिलने वाली सब्सिडी को दस पशुओं से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन जनरल कैटेगिरी को 25 फीसदी और अनुसूचित जाति के लाभपात्रियों को 33 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पशुपालकों की काफी लंबे समय की मांग को पूरा कर दिया है, जिससे अब डेयरी फार्मिग पर होने वाली लागत भी घटेगी।
पाहड़ा ने बताया कि डेयरी फार्मिंग का धंधा अपनाकर किसान अपने रोजमर्रा की घरेलू जरूरतें पूरी कर सकते हैं, जबकि इसके मुकाबले रिवायती फसलों से आमदन छह महीनों के बाद आती है। डेयरी की नवीनतम तकनीकों संबंधी डेयरी उद्यम प्रशिक्षण की 10 जून से शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार हफ्तों का डेयरी उद्यम प्रशिक्षण विस्तार केंद्र, बीजा(लुधियाना), चतामली(रोपड़), गिल(मोगा), अबुल खुराणा(श्री मुक्तसर साहिब), सरदूलगढ़ (मानसा) फगवाड़ा (कपूरथला), तरनतारन, संगरूर और वेरका (अमृतसर) में दिया जाएगा।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
में राजसमंद जिला राजस्थान के रहने वाला हु ओर डेरी करना चाहता हु उचित मार्गदर्शन देवे ओर कोनसी बैंक सब्सीडी देगी मेरे मछिंद शाखा है जो kcc तक मे नाटक करती है और kcc नही दे रही
How can we apply for the dairy training & plz also provide the detailed information about dates & other related things