नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क
कैथल(हरियाणा), 23 अक्टूबर 2017,
व्यवसायिक डेयरी फार्मिंग एक ऐसा काम है जिसमें लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है। कैथल के युवा और प्रगतिशील डेयरी किसान बलिंदर ढुल ने ऐसा कर के दिखाया है। कैथल में अपनी जमीन पर पेशेवर तरीके से डेयरी फार्मिंग कर बलिंदर ना सिर्फ अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं बल्कि इलाके के युवाओं के लिए एक मिसाल भी बन गए हैं। आज डेयरी के सुल्तान में हम हरियाणा के 28 वर्षीय बलिंदर ढुल की सफलता की कहानी लेकर आए हैं, इनकी सफलता से डेयरी व्यवसाय में आने की सोच रहे युवाओं को जरूर प्रेरण मिलेगी।
बात साल 2012-13 की है जब कैथल जिले के हरसोला गांव के रहने वाले बलिंदर ढुल बीए (इकॉनामिक्स) करने के बाद एमए की पढ़ाई कर रहे थे। उनके सभी दोस्त सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे थे लेकिन बलिंदर के मन में कुछ अपना काम करने का विचार चल रहा था। आखिर काफी सोचने के बाद उन्होंने अपने गांव में ही डेयरी फार्मिंग करने की ठानी, क्योंकि उनके घर में हमेशा से पशु पालने की परंपरा थी और उन्होंने इसी बिजनेस में किस्मत आजमाने का फैसला किया। कैथल से 8 किलोमीटर दूर हरसोला गांव में बलिंदर की 8 एकड़ खेती की जमीन थी, जहां उनके पिता खेती किया करते थे। बस बलिंदर ने इसी जमीन पर डेयरी फार्म खोलने का फैसला कर लिया। बलिंदर ने कैथल के कृषि ज्ञान केंद्र से डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग ली और फरवरी 2014 में 7 मुर्रा भैंस के साथ एक एकड़ जमीन पर डेयरी फार्म शुरू कर दिया। युवा बलिंदर ने जब डेयरी फार्म खोला तो रिश्तेदार ही नहीं पड़ोसियों ने उसकी काफी आलोचना की, लेकिन इरादे के पक्के बलिंदर ने किसी की नहीं सुनी और पूरी मेहनत के साथ डेयरी फार्म को बढ़ाने में लगे रहे।
युवा बलिंदर की मेहनत का ही नतीजा था कि धीरे-धीरे उनका डेयरी फार्म प्रगति करने लगा और उसके शुद्ध दूध की डिमांड बढ़ने लगी। जैसे-जैसे कमाई बढ़ी बलिंदर का जोश भी बढ़ता गया और उन्होंने पशुओं की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया। आज बलिंदर के फार्म में 30 अच्छी नस्ल की मुर्रा भैंस हैं, जिनमें से बीस भैंस दूध देती हैं, जबकि 30 हॉलिस्टियन फ्रीशियन और साहीवाल नस्ल की गाय हैं, जिनमें से 20 गाय इस वक्त दूध दे रही हैं। बाकी गाय और भैंस अभी ड्राई हैं। इसके साथ ही बलिंदर के डेयरी फार्म में बड़ी संख्या में अच्छी नस्ल की बछड़ियों की भी है, जो कुछ महीनों में तैयार होकर दूध देने लगेंगी।
बलिंदर के डेयरी फार्म में आज रोजाना 300 लीटर दूध का उत्पादन होता है, जबकि सर्दियों के समय में दूध का उत्पादन 400 लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाता है। डेयरी टुडे से बातचीत में बलिंदर ने बताया कि वो अपने फार्म में पशुओं की काफी देखभाल करते हैं। पशुओं को क्या खिलाना है, कब खिलाना है उसका पूरा ध्यान रखा जाता है। पशुओँ के लिए हरा चारा वो अपने खेत में ही उगाते हैं साथ ही पशुओं के लिए दाना भी खुद तैयार करवाते हैं। बलिंदर के मुताबिक पशुओं के दाने में सरसों की खली, बिनौला, सोयाबीन, मक्का, गेहूं, मिनरल मिक्सर समेत 17 चीजें मिलाते हैं। इस दाने को खाने से जहां गाय और भैंस सेहतमंद रहते हैं वहीं दुग्ध का उत्पादन भी बढ़ जाता है। बलिंदर ने बताया कि वो पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल पर भी खासा ध्यान देते हैं। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क में तो रहते ही हैं साथ ही उन्होंने एक निजी पशु चिकित्सक को भी पशुओं की देखभाल के लिए रखा है, जो रोजाना पशुओं के स्वास्थ्य का चेकअप करता है। पशुओं को रखने के लिए काफी बड़े क्षेत्र में शेड बना हुआ है, उन्होंने बताया कि पशुओं को सिर्फ मिल्किंग और चारा खिलाने के लिए बांधा जाता है बाकी वक्त गाय और भैंस पूरे फार्म में खुले घूमते रहते हैं।
बलिंदर ने बताया कि उनके फार्म में औसतन 300 लीटर दूध का रोजाना उत्पादन होता है। बलिंदर खुद ही दूध की मार्केटिंग करते हैं। इसके लिए उन्होंने कैथल शहर में कई हलवाइयों से कॉट्रैक्ट कर रखा है। बलिंदर ज्यादातर दूध इन्हीं हलवाइयों को बेच देते हैं साथ ही कुछ दूध वो सीधे ग्राहकों को उनके घरों तक पहुंचाते हैं। बलिंदर के डेयरी फार्म में रोजाना भैंस का 130 लीटर और गाय का 170 लीटर दूध होता है। बाजार में भैंस का दूध 50 रुपये जबकि गाय का 40 रुपये प्रति लीटर बिकता है। बलिंदर के मुताबिक हर महीने करीब दो से ढाई लाख रुपये का खर्चा होता है, इस प्रकार उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये महीने की बचत हो जाती है। बलिंदर ने अपने फार्म पर चार लोगों को नौकरी पर रखा है साथ ही उनका छोटा भाई जसविंदर ढुल भी हर काम में पूरी मदद करता है। डेयरी फार्म में गायों का दूध मशीन से दुहा जाता है जबकि भैंस का दूध हाथ से दुहा जाता है।
बलिंदर ढुल अपने फार्म में सिर्फ दूध का उत्पादन नहीं करते बल्कि गाय और भैंस की नस्ल सुधारने के काम भी लगे हुए हैं। बलिंदर ने एचएफ गायों के लिए अमेरिका से सीमन मंगाया है और उनके मुताबिक इससे तैयार हुईं दस एचएफ बछड़ियां कुछ दिनों में दूध देने योग्य हो जाएंगी। बलिंदर को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में इन बछड़ियों से रोजाना 35 से 40 लीटर तक दूध का उत्पादन होगा। वहीं भैंसों के लिए वो हरियाणा ही नहीं पंजाब से भी अच्छी नस्ल के बुल का सीमन मंगाते हैं और इस प्रकार वो लगातार अच्छी नस्ल की गाय और भैंस तैयार करने में लगे हुए हैं। बलिंदर के मुताबिक जल्द ही उनके फार्म में खुद की तैयार की गई अच्छी नस्ल की गाय और भैंस होंगी और उससे दूध का उत्पादन दोगुना हो जाएगा। बलिंदर के ब्रीडिंग के क्षेत्र में काम को देखते हुए अब आस-पास के गांव के लोग भी उससे सलाह लेने आते हैं।
उत्साह और जोश से लबरेज 28 साल के बलिंदर ढुल का सपना है कि उनके फार्म में 500 से ज्यादा पशु हों और माॉर्डन डेयरी फार्मिंग के जरिए दूध का उत्पादन कर बाजार में अपने ब्रांड के डेयरी प्रोडक्ट उतारें। बलिंदर कहना है कि वो इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि आने वाले दो-तीन साल में वो इस सपने को जरूर पूरा कर लेंगे। बलिंदर का कहना है कि आज बाजार में शुद्ध दूध की कमी है, लोग शुद्ध दूध की कुछ भी कीमत देने को तैयार है। और बलिंदर चाहते हैं कि वो लोगों को शुद्ध और मिलावट रहित दूध उपलब्ध कराएं। बलिंदर अपने फार्म में अच्छी नस्ल के बुल का सीमन तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैैं, ताकि वो कम से कम कीमत में लोगों को ये सीमन मुहैया करा सकें। बलिंदर ने अपने मजबूत इरादों से जिस तरह डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल की है वो उन युवाओं के लिए मिसाल है जो इस क्षेत्र में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं।
नोट:– अगर आपको ये खबर अच्छी लगी तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
एक नई पीढ़ी के मौलिक रूप से नए एंटीडेक्ट ब्राउज़र का परिचय!
एंटी-डिटेक्शन विधियों के साथ एक मौलिक रूप से नया सुरक्षित ब्राउज़र
हमारे फायदे
#2350;ैं]
- प्रोफ़ाइल डेटा आपके लिए सुविधाजनक तरीके से संग्रहीत किया जा सकता । पसंद एक डेटाबेस या आपका अपना उपकरण है ।
- विभिन्न उपकरणों पर डेटा एक दूसरे के साथ सिंक्रनाइज़ हैं ।
– काफी सटीक मैनुअल सेटिंग्स की संभावना-आप प्रॉक्सी सेटिंग्स, समय क्षेत्र, ब्राउज़र पहचान तार और बहुत कुछ बदल सकते हैं ।
- कई कार्य वातावरण बनाने के लिए प्रवेश ।
- गलत पासवर्ड प्रविष्टि के मामले में हैकिंग और रिसाव से सिस्टम की सुरक्षा ।
- एन्क्रिप्टेड प्रोफाइल का क्लाउड स्टोरेज
- विंडोज या लिनक्स ब्राउज़र के मल्टीप्लायर संस्करण
- डिवाइस के डिजिटल फिंगरप्रिंट की स्वचालित फिंगरप्रिंट पीढ़ी और बहुत कुछ
केवल इस महीने के अंत तक समर्थन से संपर्क करते समय, नए उपयोगकर्ताओं के लिए 50% छूट प्रदान की जाती है
और नए उपयोगकर्ता के प्रत्येक भुगतान के 40% तक के भुगतान के साथ सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक संबद्ध कार्यक्रम भी है!
हमारे दोस्ताना समुदाय में शामिल हों, ज़िमेरा ब्राउज़र के साथ सुरक्षित महसूस करें
नई पीढ़ी के ज़िमेरा एंटीडेक्ट के पार्टनर प्रोग्राम एंटीडेक्ट ब्राउज़र में पंजीकरण
Thanks a lot, I want to open it in NOIDA, where milk cost is 60 .
Can you help
Sure
Adoption of modern technologies is the demand of the day
Such dairy farms are future of our country. Keep it up young bro
Thank you sir I will try my best
Best of luck run fast
Yaa bro ..u r a future billionaire
मेहनत की है रंग तो लाएगी