Sudha Dairy ने बढ़ाए दूध, घी और पनीर के दाम, जानिए कब से लागू होंगे नए रेट

डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 22 अप्रैल 2023

सुधा डेयरी ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने छह माह में दूसरी बार सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 3 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 24 अप्रैल से लागू होगी। इस संबंध में बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया।

फूल क्रीम दूध गोल्ड की कीमत प्रति लीटर 59 से बढ़ाकर 62 रुपए कर दिया गया है। सुधा शक्ति प्रति लीटर 51 से बढ़ कर 54 रुपए और गाय के दूध की कीमत 48 से बढ़ कर 52 रुपए हो गया है। आधा लीटर घी की कीमत 295 से बढ़कर 315 रुपए हो गया। 200 ग्राम पनीर 75 से बढ़ कर 85 और 100 ग्राम बटर 48 से बढ़कर अब 56 रुपए हो गया है।

फिलहाल दही, लस्सी, पेड़ा और अन्य मिठाई उत्पाद में के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन यह तय है कि आने वाले दिनों में इनके दाम भी बढ़ेंगे। पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में दाम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था।

पशु चारे की कीमत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। दूध उत्पाादक कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार दूध के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही दूध उत्पाादक किसानों को भी प्रति लीटर दूध की कीमत अधिक मिलेगी। पिछले दो साल में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है।

अक्टूबर में बढ़ाई थी कीमतें

बता दें बिहार में दूध और दूध के प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा बिक्री सुधा डेयरी की है। करीब 6 माह पहले ही 11 अक्टूबर 2022 को ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 6 माह के बाद एक बार फिर सुधा दूध के दामों में 3 से 4 रुपए की वृद्धि की जा रही है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago