सुधा डेयरी ने लॉन्च किया प्रोटीनयुक्त ‘टी स्पेशल’ दूध, अब आएगा चाय की चुस्की में मजा!

डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 30 जून 2019,

बिहार की सुधा डेयरी ने आपकी चाय की चुस्कियों का मजा कई गुना बढ़ाने का इंतजाम कर दिया है। सुधा ने ‘टी स्पेशल’ मिल्क लॉन्च किया है। इस दूध की खासियत है कि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक है। बताया जा रहा है कि ग्राहक काफी दिनों से इस तरह के दूध की मांग कर रहे थे। टी स्पेशल दूध की लॉन्चिंग के मौके पर सुधा डेयरी के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस टी स्पेशल मिल्क में प्रोटीन की मात्रा को और भी अधिक बढ़ा दिया गया है, ताकि चाय की चुस्की के साथ लोगो को एनर्जी भी मिलती रहे और चाय का मजा दोगुना हो जाए।

आपको बता दें कि बाजार में सुधा डेयरी के कई मिल्क प्रोडक्ट पहले से ही मौजूद हैं। अब चाय के शौकीनों के लिए टी स्पेशल दूध पेश किया गया है। टी स्पेशल चाय वाला दूध जो नॉर्मल दूध से अधिक गाढ़ा है। गाढ़ा दूध होने से चाय विक्रेता अधिक कप चाय बना पायेंगे और प्रोटीन की बढ़ी हुई मात्रा से चाय पीनेवालों का मजा भी बढ़ेगा। इस टी स्पेशल दूध की विशेषता यह है कि इससे दही भी जमाया जा सकता है। इस टी स्पेशल दूध की कीमत बाजार में 38 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर की कीमत 19 रुपये रखी गयी है।

नोट:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….

3398total visits.

One thought on “सुधा डेयरी ने लॉन्च किया प्रोटीनयुक्त ‘टी स्पेशल’ दूध, अब आएगा चाय की चुस्की में मजा!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें