डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 2 नवंबर 2019,
बिहार में कॉम्फेड यानी बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का Sudha Milk दो रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें दो अक्तूृबर से प्रभावी हो गईं। कॉम्फेड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुधा दूध की दरों में बढ़ोतरी दो साल बाद की गयी है। इससे पहले 2017 में इसकी कीमतों में इजाफा किया गया था। कॉम्फेड का कहना है कि दो सालों से कई संचालन खर्चों में बढ़ोतरी के बाद इसमें बढ़ोतरी की गयी है। अब फुल क्रीम दूध 50 रुपये, स्टैंडर्ड 43 रुपये, गाय का दूध 41 रुपये, टोंड 39 रुपये, डबल टोंड 35 रुपये और टी स्पेशल दूध 38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार आधा लीटर का फुल क्रीम दूध 25 रुपये स्टैंडर्ड 22 रुपये, गाय 21 रुपये, टोंड 20 रुपये, डबल टोंड 18 रुपये तथा टी स्पेशल दूध 19 रुपये में मिलेगा। वहीं, दूध की क्रय दर के लिए यह बढ़ोतरी 1.26 रुपये प्रति किलो की गयी है।
इसी तरह दुग्ध उत्पादों के मूल्य में भी बढ़ोतरी की गयी है। घी (500 मि.ली. पाउच) 230 रुपये, पनीर (200 ग्राम) 68 रुपये, मिल्क केक व पेड़ा (250 ग्राम) 90 रुपये, मक्खन (100 ग्राम) 46 रुपये, गुलाब जामुन (एक किलो टिन) तथा बालू शाही (एक किलो टिन) 210 रुपये हो गया है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
10511total visits.
ys