नयी दिल्ली, 4 अगस्त 2017
संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन योजनाएं शुरू की है. राष्ट्रीय गोकुल मिशन और कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना की गयी है.
प्रधानमंत्री ने स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंचरणा विकास कोष की स्थापना की और इसके लिए बजट में 10 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. गुजरात में अमूल, बिहार में सुधा, राजस्थान में सरस बेहतर काम कर रहे हैं. यही कारण है कि आज भारत दूध उत्पादन में सबसे आगे है.
गया के भाजपा सांसद हरि मांझी के पूछे गये सवाल के जबाव में केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह जानकारी दी. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अच्छी नस्ल के पशुओं के खरीद के मौजूदा मानक में बदलाव करने की योजना के बारे में जानकारी मांगी. इसके जबाव में कृषि मंत्री ने कहा कि नाबार्ड के माध्यम से पशु पालकों को मजबूत करने की कोशिश लगातार जारी है.
बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने डुमरांव में पशुपालन केंद्र के साथ डेयरी खोलने के प्रश्न के जबाव में राधामोहन सिंह ने कहा कि दूध उत्पादन के मामले में गुजरात पहले स्थान पर है, लेकिन बिहार ने इस क्षेत्र में काफी तरक्की की है और वह इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार का सुधा दुग्ध उत्पाद दूसरे स्थान पर आ गया है.
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…